काय़ङ बिश्राम स्थली पर सफाई करवाने की मांग

shiv bansal
अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से काय़ङ विश्राम स्थली में व्याप्त गंदगी के मामले में हस्तक्षेप कर विश्राम स्थली में अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों का जाब्ता लगा कर सफाई करवाने की मांग की है ।
महासचिव शिव कुमार बंसल ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि बताया खुले में शौच एवं विश्राम स्थली की चारदीवारी पर चारों और शौच करने के कारण हर तरफ शौच की गंदगी हो रखी है जिससे 1 किलोमीटर दूर से ही वातावरण दूषित हो गया है और दुर्गंध के कारण खड़ा रहना भी मुश्किल हो रहा है! विश्राम स्थल के चारों ओर कचरे के ढेर लगे हुए हैं एवं खाने पीने की चीजों को कचरे में फेंकने के कारण उनमें सड़ांध आ रही है ! जिससे आसपास के क्षेत्र के निवासियों एवं पोल्ट्री उद्योग के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ।ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों का जाब्ता लगा कर अविलंब सफाई करवानी चाहिए ।
उन्होंने बताया कि मौसमी वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है । उसके बाद हुई बरसात के कारण महामारी का डर और बढ़ गया है ऐसी स्थिति में अगर विश्राम स्थली से गंदगी नहीं हटाई गई तो यह मौसमी बीमारियां महामारी का रूप ले लेगी
उन्होंने विश्राम स्थली के चारदीवारी के चारों ओर खुले मैदान में डीडीटी पाउडर का छिड़काव करने की मांग की है ।

error: Content is protected !!