सिन्धियत मेले में होंगी गीत संगीत प्रतियोगिता

मेले के सफल आयोजन के लिए सलाहकार मण्डल में अहम निर्णय
अजमेर 11मार्च- चेटीचण्ड के अवसर पर सिन्धु समिति की ओर से 21 मार्च 2020 को आजाद पार्क में 19वें सिन्धियत मेले के सफल आयोजन हेतु मेला सलाहकार मण्डल के साथ बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष जयकिशन लख्याणी ने की।
मेला संयोजक नरेन्द्र बसराणी ने बताया कि मेला सलाहकार मण्डल में जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छाणी, उद्योगपति वासुदेव मंघाणी, नरेन शाहणी भगत, विजय शाहणी, रमेश प्रियाणी, गुरुमुखदास बत्रा, पुरसु छतवाणी, राजा जेठाणी, हेमन्त देवनाणी,दीपक भम्भाणी, रमेश तेजवाणी ने मेले में समाज के सभी वर्गों को जोडने के लिये व्यक्तिगत सम्पर्क कर निमंत्रित करने व मेले में स्टाॅलों में स्वच्छता व सुन्दरता का संदेश देते हुये व्यजनों के स्टाॅलों के साथ नेत्रदान, रक्तदान के संदेश व विवाह परिचय व हरियाली की जानकारी कराई जाये।
सह-संयोजक एडवोकेट अशोक तेजवाणी ने बताया कि मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा शुभारंभ पर अलग अलग टीमों की ओर से गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें तीन विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। उत्कृष्ट बालक-बालिका के साथ साथ अम्मा-बाबा एवं उत्कृष्ट दम्पत्ति का चयन कर पुरस्कृत किया जायेगा। मेले में प्रतियोगिताओं के लिए रात्रि 8.30 बजे तक प्रविष्ठिया ली जायेगी। मेले में लगे उत्कृष्ट स्टाॅलों को भी समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा एवं मौके पर सिन्धु संस्कृति की ज्ञानवर्द्धक प्रश्नोत्तरी पर इनाम दिये जायेगें।
मेला सह-संयोजक पारस लौंगाणी ने बताया कि इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर की बहिराणा मण्डली द्वारा झूलेलाल की सवारी सजाई जायेगी व घनश्याम भगत, प्रकाश मोटवाणी के साथ कलाकारों द्वारा भजन व पंजडे प्रस्तुत किये जायेगें। बैठक का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। बैठक में समिति सदस्य दिलीप बूलचन्दाणी, माधव बच्चाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, नारी वाघाणी, सेवक पंजवाणी, महेश टेकचंदाणी, अजीत पमनाणी दिलीप थदाणी, हरीश केवलाणी, गोपाल माखीजाणी, हरीश छाबडिया, महेश ईसराणी, प्रीतम शाहणी, जसवंत गनवाणी, भगवान साधवाणी, किशन केवलाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

(नरेन्द्र बसराणी)
संयोजक, मो.9414431659

error: Content is protected !!