केन्दीय बजट 2020 मुख्य सेमीनार 14 मार्च को
अजमेर, 11 मार्च। भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर की केंद्रीय योजनाओं व बजट जागरूकता अभियान पर अजमेर शहर के विशिष्ट लोगों से विस्तृत चर्चा की गई। संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने कहा कि केंद्रीय बजट लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने के लिए है। इस बजट में तीन बिंदुओं पर फोकस किया गया है जिसमें उम्मीदों का भारत, आर्थिक विकास और केयरिंग सोसाइटी मुख्य हैं। महामंत्री आनन्द सिंह राजावत ने कहा कि स्किल इण्डिया व आयुष्मान भारत योजना इंद्रधनुष मिशन पीएम जन औषधि योजना स्वच्छ भारत मिशन पर किये जा रहे घाषणाओं को प्रमुखता से देखने के विचार रखे।
महामंत्री रमेश सोनी कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान, राज्य सरकारों द्वारा मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट का ेलागू करवाना, इनकम टैक्स स्लैब को पांच लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। पांच से 7.5 लाख रुपए सालाना की आय पर 10 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव बजट में दिव्यांगों और बुजुर्गों का भी खास ध्यान किफायती आवास ऋण पर नए हथियारों की खरीद और हथियार प्रणाली के आधुनिकीकरण
केंद्रीय बजट 2020 पर मुख्य सेमिनार 14 मार्च को
संयोजक-केंद्रीय बजट जागरूकता अभियान अजमेर शहर कँवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आगामी 14 मार्च 2020 को दोपहर 3.00 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स हॉल में केन्द्रीय व प्रदेश पदाधिकारी के उपस्थिति में आयोजित केंद्रीय बजट 2020 पर आयोजित सेमिनार में फूटकर व्यापारी, थोक व्यापारी, स्माल स्केल एवम लार्ज स्केल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया जाना चाहिए बैठक में सभी उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विभिन्न वर्गो एवम बाजारों से व्यापारियों एवम व्यापारिक संगठन ऑटोमोबाइल चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडस्ट्री फार्मा मेडिकल से जुड़े व्यापारी वकील कोचिंग सेंटर किसान विकास समितियां पावरलूम मार्बल इंडस्ट्री खेल जगत सामाजिक व धार्मिक संगठन, होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय सभी वर्गों को जोड़कर उनके अमूल्य सुझाव व विचार लिखित में लेकर केंद्र सरकार को भेजने की व्यवस्था की जाएगी
संगोष्ठी में वेद प्रकाश दाधीच, जयकिशन पारवानी, तिलक रावत, रविंद्र जसोरिया, उमेश गर्ग,रंजन शर्मा मोहन राजोरिया, अशोक राठी, शफीक खान, प्रशांत यादव, मनीष मारोठिया, दीपक सिंह राठौड़ रामअवतार वैष्णव, हेमंत सांखला, अनिल कुमार शर्मा, रामस्वरूप सुड्डा, विक्रम सिंह, जयराम, शंभू शर्मा व अन्य ने भी अपने विचार रखे
कँवल प्रकाश किशनानी
संयोजक-केंद्रीय बजट जागरूकता अभियान
अजमेर शहर 9829070059