बैरवा महासभा अजमेर शहर का बैरवा समाज का होली स्नेह मिलन समारोह

आज दिनांक 12/03/2020 मीडिया प्रभारी नवीन बीलवाल द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा अजमेर शहर का बैरवा समाज का होली स्नेह मिलन समारोह पुष्कर स्थित बैरवा धर्मशाला में आयोजित किया गया जिसमें होली के गीतों की प्रस्तुति दी गई फूलों से होली खेली गई और समाज के भामाशाहों का स्वागत किया गया। भमाशाहो द्वारा धर्मशाला के विकास हेतु सहयोग राशि ₹500000 प्रदान की गई भामाशाहो के नाम रामलाल मिमरोट, गणपतलाल बन्देलवाल,बाबूलाल मिमरोट,नाथूलाल जाटवा,फूलचंद मेहर, छोटू जी मिस्त्री,सुरेंद्र गोठवाल, कमल बैरवा,पवन बैरवा,हेमराज गोमा,विनोद गोमा।
अंत मे पत्रकार प्रेम आनंदकर जी ने भामाशाहों का धन्यवाद दिया गया।

error: Content is protected !!