दांडी यात्रा में योगदान करने वालों को नमन

अजमेर 12 मार्च ( ) नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की आज ही के दिन 12 मार्च 1930 में षुरूआत होने पर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व उन सभी स्वतन्त्रता सैनानियों को उन के द्वारा किए गए योगदान के लिए महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों द्वारा कोटी कोटी नमन किया गया।
अजमेर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान ने बताया नमक सत्याग्रह के नाम से इतिहास में चर्चित दांडी यात्रा की शुरूआत 12 मार्च 1930 में गांधी जी के नेतृत्व में हुई थीं। 24 दिनो तक चली यह पदयात्रा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से शुरू होकर नवसारी स्थित से गांव दांडी तक गई थी। नमक सत्याग्रह महात्मा गांधी द्वारा चलाये गये प्रमुख आन्दोलनो में से एक था। सबसे बड़ी बात जो इतिहास में है कि इस दांडी यात्रा में महिलाओं ने पहली बार बढ़ चढ़कर भारत को स्वतन्त्रता कराने में अपनी भागीदारी निभाई थी। आज इसी को लेकर दांडी यात्रा की आज ही के दिन षुरूआत होने पर व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व उन सभी स्वतन्त्रता सैनानियों को उन के द्वारा किए गए योगदान के लिए महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों द्वारा कोटी कोटी नमन किया गया।

error: Content is protected !!