पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी अजमेर में

केंद्रीय बजट 2020 पर मुख्य सेमिनार कल शनिवार 14 मार्च को
13 फरवरी अजमेर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर की केंद्रीय योजनाओं व बजट जागरूकता अभियान पर कल शनिवार 14 मार्च 2020 को दोपहर 3.00 बजे स्वामी कॉम्पलेक्स हॉल मेें आयोजित केंद्रीय बजट 2020 पर आयोजित सेमिनार में राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी मुख्य अतिथि होंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि विभिन्न वर्गो एवम बाजारों से व्यापारियों एवम व्यापारिक संगठन, स्माल स्केल एवम लार्ज स्केल इंडस्ट्री, वकील, कोचिंग सेंटर, किसान, विकास समितियां, पावरलूम, मार्बल इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, चार्टर्ड अकाउंटेंट, फार्मा मेडिकल से जुड़े व्यापारी खेल जगत, होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय फूटकर व्यापारी, थोक व्यापारी, के प्रतिनिधियो सामाजिक व धार्मिक संगठन, व भाजपा के कायकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है ।
संयोजक-केंद्रीय बजट जागरूकता अभियान अजमेर शहर कँवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सभी वर्गों को जोड़कर उनके अमूल्य सुझाव व विचार लिखित में लेकर केंद्र सरकार को भेजने की व्यवस्था की गयी है।

कँवल प्रकाश किशनानी
संयोजक-केंद्रीय बजट जागरूकता अभियान
अजमेर शहर
9829070059

error: Content is protected !!