उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ साथ अजमेर मंडल ने भी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए होली के त्यौहार के दिन दिनांक 10.03.20 को सर्वोच्य समयपालन (Punctuality) प्राप्त किया है | अजमेर मंडल पर दिनांक 10.03.20 को मेल/एक्सप्रेस रेलसेवाओं के संचालन में 100 % की समयपालन (Punctuality) दर्ज की गई।
त्यौहार होने के बावजूद होली के त्यौहार के दिन अजमेर मंडल ने मेल/एक्सप्रेस रेलसेवाओं का बेहतर संचालन कर दिनांक 10.03.20 को सर्वोच्य 100 % समयपालन (Punctuality) को प्राप्त किया। जब की उत्तर पश्चिम रेलवे पर दिनांक 10.03.20 को मेल/एक्सप्रेस रेलसेवाओं के संचालन में 99.43 की समयपालन(Punctuality) दर्ज की गई ।
अजमेर मंडल पर दिनांक 10.03.20 को 77 मेल एक्सप्रेस तथा 21 पैसेंजर गाड़ियों संचालन समयानुसार कर 100 % की समयपालन को प्राप्त किया, यह किसी भी एक दिन में अजमेर मंडल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 100 % की समयपालन (Punctuality) हासिल करने में कंट्रोल की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसमे मण्डल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के आदेशानुसार और वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री जसराम मीणा कें निर्देशन में अजमेर मंडल का कंट्रोल रेलवे की अपेक्षाओं पर पूर्णतया खरा उतरा है |
हाल ही में कंट्रोल ऑफिस अजमेर द्वारा एक और उपलब्धि हासिल की गई है जिसके अन्तर्गत दिनांक 08.03.2020 स्पेशल फ्रेट ट्रेन अजमेर मंडल में सिंगल पॉवर तथा सिंगल क्रू से पालनपुर -मदार सेक्शन में 363.88 किलोमीटर की दूरी 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से रिकॉर्ड समय मात्र 6 घंटे में 5 मिनट में पूरी की गई| दिनांक 08.03.2020 को अजमेर मंडल ने 19 क्रैक ट्रेन का संचालन करके सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड बनाया|
रेलवे का सदैव ही प्रयास रहता है कि सभी रेलसेवाओं का संचालन समयानुसार हो। रेलवे द्वारा गाडियों को समयानुसार संचालित करने के लिये विभिन्न स्तरों पर नियमित मानिटरिंग की जाती है इसके साथ ही रेलवे का यात्रियों से भी अनुरोध है कि ट्रेनों में अनाधिकृत चैन पुलिंग न करें इससे गाडि़यों की समयपालनता पर प्रभाव पड़ता है तथा अन्य यात्रियों को भी इससे परेशानी का सामना करना पडता है।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर