सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुब्रतो दत्ता को ज्ञापन देकर बी.कॉम द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष के प्रश्न पत्र में हुई गलती के लिए बोनस अंक देने की मांग की।
छात्रसंघ अध्यक्ष विकास गोरा ने बताया कि विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा किसी भी सूरत में छात्र-छात्राएँ नहीं भुगतेगे। प्रश्न पत्र में हुई त्रुटि विश्वविद्यालय की गलती है उस गलती के कारण ही विद्यार्थी सही उत्तर देने में असमर्थ रहे। ऐसे में उचित बोनस अंक दिया जाना वैधानिक रूप से भी उचित होगा। विश्वविद्यालय ने यदि बोनस अंक नहीं दिए तो मेहनती विद्यार्थियों के साथ धोखा होगा जिसका विरोध छात्र संघ व विद्यार्थी परिषद आंदोलन करके करेगा।
ज्ञापन देने वालों में राजकीय विधि महाविद्यालय के इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी, विद्यार्थी परिषद के अरुण सिंह मायापुर, पियूष पारीक, विश्वराज सिंह मनीष खारोल ,उदय सिंह रहे।
