स्टार्टअप के प्रोत्साहन से भारत के नौजवानो की बुद्धिमता का लोहा पूरी दुनिया मानेगी- चतुर्वेदी

14 फरवरी अजमेर । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर की केंद्रीय योजनाओं व बजट जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज स्वामी कॉम्पलेक्स हॉल मेें केंद्रीय बजट 2020 पर आयोजित सेमिनार में राजस्थान सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि के रूप मे सम्बोधित किया
सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बजट 2020 मे केन्द्र की भाजपा सरकार ने दीर्घकालिक प्रभाव वाले कई सुधारों की घोषणा की, जिनका उद्देश्य लघु, मध्यम और दीर्घ अवधि के उपायों के जरिये भारतीय अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाना हैं
उन्होंने कहा की भारत के नौजवान की बुद्धिमता का लोहा पूरी दुनिया मानती है और भाजपा सरकार ने बजट द्वारा स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों कदम उठाए गए हैं
उन्होने कहा केन्द्र सरकार द्वारा पेश बजट का उद्देश्य भारत निर्माण करना है जिसमें समाज के सभी वर्गों के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की पहुंच और रोजगार के बेहतर अवसर हो, ताकि उनके जीवन का स्तर अच्छा हो सके। उन्होने कहा सभी के लिए आर्थिक विकास – श्सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। जिम्मेदार समाज – मानवीय और सहृदय, अंत्योदय, आस्था का आधार यह बजट है ।
पीएम-किसान लाभार्थियों को केसीसी योजना के तहत लाने का प्रस्ताव किया गया जिससे किसानो आर्थिक परेशानी से दुर रहे । नाबार्ड की पुनर्वित्त योजना को और विस्तार देते हुए किसानो से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया गया हैं
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम जय) के द्वारा जटिल से जटिल बिमारियों का इलाज की सुविधा समाज के हर वर्ग को उपलब्ध करवायी गयी हैं
सस्ती दवाई उप्लब्ध करवाने हेतू भाजपा सरकार द्वारा जन औषधि केन्द्र योजना के तहत वर्ष 2024 तक सभी जिलों में 2000 दवाओं और 300 शल्य चिकित्सा की पेशकश की गयी हैं
सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार के बजट का मुख्य उद्देश्य शिक्षा एवं कौशल विकास द्वारा भारत के नौजवान युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें कौशल से युक्त करना है
सेमिनार को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट आरपी विजय ने कहा की केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में मुख्य ध्यान सार्वजनिक बैंकों में सुधार ,एमएसएमई का निर्यात संवर्धन ,विनिवेश प्रत्यक्ष कर के संबंध में कर ढाचा सरल बनाया गया ,अनुपालन सरल बनाया गया जिसका प्रतिफल यह हुआ कि मुकदमे बाजी कम हुई, व्यक्तिगत आयकर में बदलाव करते हुए मध्यम करके करदाताओं को बड़ी राहत प्रदान की गई एवं नया एवं सरलीकरण व्यक्तिगत आयकर प्रस्तावित किया गया है
भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा ने बताया कि विभिन्न वर्गो एवम बाजारों से व्यापारियों एवम व्यापारिक संगठन, स्माल स्केल एवम लार्ज स्केल इंडस्ट्री, वकील, कोचिंग सेंटर, किसान, विकास समितियां, पावरलूम, मार्बल इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल, चार्टर्ड अकाउंटेंट, फार्मा मेडिकल से जुड़े व्यापारी खेल जगत, होटल व रेस्टोरेंट व्यवसाय फूटकर व्यापारी, थोक व्यापारी, के प्रतिनिधियो सामाजिक व धार्मिक संगठन व भाजपा के कायकर्ताओं ने सेमिनार मे भाग लिया
संयोजक-केंद्रीय बजट जागरूकता अभियान अजमेर शहर कँवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सभी वर्गो ने अमूल्य सुझाव व विचार लिखित में दिये जिसे केंद्र सरकार को भेजा जायेगा
जिला मीडिया अनीश मोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि संसाद भागीरथ चैधरी, पूर्व मंत्री एवं अजमेर उत्तर क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मंत्री एवं अजमेर दक्षिण क्षेत्र की विधायका अनीता भदेल, महापौर धर्मेंद्र गेहलोत, उप महापौर ने भी लोगो के प्रश्नों का उत्तर दिया मंच संचालन महामंत्री रमेश सोनी ने किया
अवसर पर पूर्व मंत्री श्री किशन सोनगरा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, महामंत्री आनंद सिंह राजावत, जय किशन पारवानी, पूर्व जिला अध्यक्ष मांगीलाल जी, सेह सयोजक सोहन शर्मा, दीपेंद्र लालवानी, अशोक शर्मा, मोहन लालवानी, प्रकाश बंसल, सीमा गोस्वामी, दीपक सिंह राठोड, प्रशांत यादव, विकास सोनगरा, गजवीर सिंह चुण्डावत, भारती श्रीवास्तव, विनीता जैमन, तुलसी सोनी, शम्भू सिंह, विक्रम सिंह, दुर्गा प्रसाद, जे के शर्मा, भवानी जेदिया, घीसू माथुर, रचित कछावा, अनुभव शर्मा,, राम स्वरुप आदि उपस्तिथ थे

कँवल प्रकाश किशनानी
संयोजक-केंद्रीय बजट जागरूकता अभियान
अजमेर शहर
9829070059

error: Content is protected !!