आगामी 5 अप्रैल को होने वाले नगर निकाय के चुनावों की अवधि आगे बढ़ाने के मामले में एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने आज जनहित याचिका हाईकोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ये जनहित याचिका प्रस्तुत की । एडवोकेट हिमांशु का कहना है की पूरे देश में कोरोना वायरस के अटैक से महामारी जैसे हालात हैं, अधिकांश संस्थान बंद है, केंद्र और राज्य सरकार सभी से भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने की अपील कर रही है। ऐसी स्थिति में आगामी 5 अप्रैल को ईवीएम से होने वाले नगर निकाय के चुनाव कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ा सकते हैं।
एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने जनहित याचिका दायर करने से पूर्व इलेक्शन कमीशन को भी मेल के जरिए इन चुनावों को आगे बढ़ाने की मांग की थी । लेकिन इलेक्शन कमिशन की ओर से इस पर संज्ञान नहीं लिया गया । जिसके बाद शर्मा ने राजस्थान हाईकोर्ट में यह चुनाव अवधि आगे बढ़ाने के लिए और ‘स्वस्थ प्रदेश.. स्वस्थ देश’ के ध्येय वाक्य को साकार करने के लिए ये जनहित याचिका दायर की। कल बुधवार को इस जनहित याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होनी है।
हिमांशु शर्मा
Mob 92509215604