हरजीत और सुश्री रिया परदेशी को गुरुद्वारा से अरदास कर रवाना किया

आज एक पहल सेवा की ओर से (सामाजिक संस्था) के संस्थापक शैलेश गर्ग और उपाध्यक्ष ईशान मिश्रा और एक पहल संस्था की मीडिया प्रभारी मिस दीपिका लालवानी ने अजमेर बाइकर्स क्लब के श्री हरजीत जी और फीमेल राइडर सुश्री रिया परदेशी को आज रामगंज स्तिथ गुरुद्वारा से अरदास कर रवाना किया। इनका उद्देश्य —–पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए पानी बचाना या पानी का संरक्षण बहुत आवश्यक है क्योंकि पानी के बिना कोई भी जीवन संभव नहीं है। जल पृथ्वी पर जीवन चक्र की निरंतरता में मदद करता है क्योंकि पृथ्वी जल और जीवन के लिए एकमात्र ज्ञात ग्रह है। जीवन भर पानी की आवश्यकता है और इसे बचाना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है इसलिए इसी संदेश को लोगो तक पहुंचाने के लिए अजमेर बाइकर क्लब के अध्यक्ष हरजीत सिंह एवं उनके क्लब कि महिला राइडर रिया परदेसी अपनी बाइक पे अजमेर से गांधीनगर , अहदाबाद, बड़ोदा , सूरत के लिए निकले । हरजीत सिंह ने बताया कि उनकी इस यात्रा में समय 4 दिन का लगेगा एवं ये कुल मिला के 1650 किलोमीटर की यात्रा है।
इनकी इस राइड का मकसद ये बताना है की राजस्थान गुजरात में पड़ने वाली गर्मी से बचने के लिए जल की बहुत आश्यकता पड़ती है तथा लोग जल को कैसे बचा सकते है इसी के बारे में हरजीत और रिया निकले है। जिसमें ये लोगो से मिलके जल बचाने के बहतर उपाय सब के साथ बाट सके और इस गर्मी में राजस्थान और गुजरात के लोग पानी बचा के आने वाले जीवन को खुशहाली के साथ जी सके।।इस रैली को संस्थान के शैलेश गर्ग ईशान मिश्रा और गुरद्वारा कमेटी के गुरुजी ने अपना आशिर्वाद देकर रवाना किया।

शैलेश गर्ग मोबाइल 9983177000, राइडर क्लब के श्री हरजीत सिंह मोबाइल 9660907977,ईशान मिश्रा 9887751181,

error: Content is protected !!