20 मार्च शाम को 6:00 बजे से 22 तारीख रात्रि तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें

तुलसी सोनी
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैलने के कारण आज अजमेर में स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तुलसी सोनी की अध्यक्षता में एक आपात बैठक तुलसी सोनी की दुकान पर बुलाई गई सचिव रमेश सोनी ने बताया कि जिस प्रकार कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में फैल रहा है उसी को देखते हुए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान को देखते हुए तमाम स्वर्णकार संघ के सदस्यों को निवेदन किया जा रहा है कि अभी 20 मार्च शाम को 6:00 बजे से 22 तारीख रात्रि तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखें इस बैठक में कन्हैया लाल सोनी गिरधारी लाल कट्टा नेमीचंद सोनी किशन गोपाल मिरइंडिया सुभाष जी सोनी बाबूलाल जी सोनी सत्यनारायण जी सोनी शिव प्रकाश जी सोनी डेनी गोपाल जी सोनी श्याम सुंदर जी श्याम सुंदर कालू जी दान वाले आदि उपस्थित रहे धन्यवाद

अध्यक्ष तुलसी सोनी 98290 29 647 सचिव रमेश सोनी 935 285 640 0

error: Content is protected !!