
अजमेर। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे सफाई महाअभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप का 12वां चरण विश्वभर में धार्मिक आस्था के केंद्र अजमेर के लिए स्वच्छता की सौगात लेकर आया। डेरा सच्चा सौदा के करीब दो लाख श्रद्धालु अपने पूज्य गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी के आह्वान पर सैंकड़ों-हजारों किलोमीटर का सफर तय करके सफाई महाअभियान में शामिल होने पहुंचे। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सफाई महाअभियान का शुभारंभ अपने पावन कर कमलों से गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की पाक पवित्र दरगाह के बाहर झाडू लगाकर किया। सफाई महाअभियान से पूर्व पूज्य गुरुजी दरगाह शरीफ में गए जहां पूज्य गुरुजी ने चादर व फूल चढाकर जियारत की। दरगाह शरीफ की अंजुमन कमेटी, दरगाह कमेटी के गणमान्य लोगों ने पूज्य गुरुजी का स्वागत किया तथा उन्हें सम्मान स्वरूप दस्तार व दरगाह शरीफ का पावन स्वरूप भेंट किया।
गंगा जमुनी संस्कृति के संदेशवाहक अजमेर शहर में डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महाअभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशापÓ के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरुजी ने स्लोगन बंधे गुब्बारें छोड़े तथा खुले आसमां में शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े। पूज्य गुरुजी ने अपनी माता नसीब कौर जी इन्सां के साथ दरगाह शरीफ के समक्ष झाडू लगाया। उसके उपरांत पूज्य गुरुजी ने हरी झंडी दिखलाकर सफाई महाअभियान का शुभारंभ किया, जिसके पश्चात लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु सफाई कार्यों में जुट गए।

सफाई महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि सफाई महाअभियान का मुख्य लक्ष्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। पूज्य गुरुजी ने सेवादारों से आह्वान किया कि अजमेर नगरी पवित्र नगरी है और इसमें फैली गंदगी को दूर करके इसे पाक साफ करना है। अंदर की गंदगी तो अल्लाह ताला, राम, के रहमो कर्म से ही दूर हो सकती है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि सफाई महाअभियान में शामिल होने आए श्रद्धालुओं को मालिक बेइंतहा खुशियां बख्शे तथा उन्हें अपनी दया, मेहर, रहमत से नवाजे। पूज्य गुरुजी ने कहा कि सभी धर्मों में अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध रखने पर बल दिया गया है। सभी धर्मों के अनुसार अगर हमारे आसपास का वातावरण शुद्ध होगा तो तंदूरूस्ती मिलेगी, अल्लाह, मालिक की याद आएगी तथा खुशियां ज्यादा मिलेंगी। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थान वहीं है जो अंदर से भावना धार्मिक फ्री कवेंसी बढ़ा दे तथा पॉजीटिव सोच दे जिससे सकारात्मकता फैले। पूज्य गुरुजी ने कहा कि वे सर्व धर्म को मानते है। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों की मांग पर पूज्य गुरुजी ने ‘… ना हिंदू- ना सिख- ना ईसाई मुस्लमान, बुराई पर उतर जो आए बुरा होता है वो इन्सान Ó भजन का अंतरा गाकर सुनाया, जिसे सुनकर चारों तरफ तालियों की गडग़ड़ाहट से वातावरण गूंजायमान हो गया। पूज्य गुरुजी ने कहा कि वे इस पावन नगरी में आकर विश्वभर में अमन शांति, भाईचारे, प्यार महोब्बत बढने तथा बुराइयां खत्म होने की दुआ करते है। उन्होंने कहा कि अगर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग अपने धर्मों को मानना शुरू कर दें तो उस पल यह धरती स्वर्ग, जन्नत बन सकती है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि किसी भी धर्म-मजहब में आपस में लडऩा नही सिखाया जाता बल्कि प्यार महोब्बत का संदेश दिया जाता है।

पूज्य गुरुजी ने कहा कि वे अजमेर शहरवासियों को संदेश देना चाहते है कि वे पाक पवित्र नगरी के वासी है तथा ख्वाजा साहिब की नगरी में गंदगी न फैलाएं। उन्होंने कहा कि लोग उन्हें पाक पवित्र नगरी का होने के कारण सम्मान करते है इसलिए इस नगरी को साफ सुथरा रखना शहरवासियों की जिम्मेवारी है। पूज्य गुरुजी ने बताया कि सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा 73 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। अलग अलग धर्म, जातियों के 5 करोड़ से अधिक लोग डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए र्है तथा इन्सानियत की सेवा में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि सेवादार उस अल्लाह, मालिक की औलाद का भला कर रहें है तो वो मालिक उनका कैसे भला नही करेगा। पूज्य गुरुजी ने कहा कि जिस प्रकार पानी को अलग अलग भाषाओं में पानी, जल, वाटर, वासर, नीरू कहा जाए फिर भी उसके रंग और स्वाद में कोई असर नही पड़ता उसी भांति उस मालिक को चाहे अल्लाह कहो, राम कहो, वाहेगुरू, रब्ब कहो। उस मालिक के नाम बदलने से मालिक नही बदलता।

पूज्य गुरुजी ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यांे का उल्लेख करते हुए बताया कि इन्सानियत की सेवा में डेरा सच्चा सौदा के नाम 12 गिनीज वल्र्ड रिकार्ड दर्ज है। खूनदान, पौधारोपण के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अग्रणी है। पूज्य गुरुजी ने कहा कि डेरा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत लाखों लोगों ने लिखित में बुराइयां त्यागने का प्रण लिया है। 91,154 लोगों ने स्वेच्छता से रिश्वत न देने का प्रण लिया है। 1117 अधिकारियों ने कभी रिश्वत न लेने का प्रण लिया है। वेश्यावृत्ति के धंधों में संलिप्त लड़कियों को बचाने के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई मुहिम का वर्णन करते हुए पूज्य गुरुजी ने कहा कि वेश्यावृत्ति त्यागकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने वाली युवतियों को वे अपनी बेटियों की तरह अपनाते है तथा उनका इलाज करवाकर शादियां करवाई जाती है। ऐसी युवतियों को शुभदेवी की उपाधि दी गई है, तथा अब तक 16 शादियां हो चुकी है। उन युवतियों को अपनाने के लिए के पढे लिखे संभ्रात घरानों के 1500 से अधिक युवा तैयार हैं। पूज्य गुरुजी ने वेश्यावृत्ति के दलदल में फंसी युवतियंों से आह्वान किया कि वे ऐसे गलत धंधों को त्याग दें।
पूज्य गुरुजी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा कोटडा (उदयपुर ) में बारहवीं कक्षा तक का सीबीएसई स्कूल स्थापित किया गया है, जहा आदिवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी इसके साथ ही कोटडा में अस्पताल व नशा छुडाओ केंद्र की भी स्थापना की गई है। पूज्य गुरुजी ने बताया कि वर्ष 2000 में कोटडा में नगे आदिवासी रहते थे, परंतु डेरा सच्चा सौदा द्वारा उस क्षेत्र में चलाए गए अभियान के बाद 80 प्रतिशत लोग नशा छोड़ चुके हैं। 99 प्रतिशत बच्चे पढ़ रहे हैं तथा अपराध में भी काफी गिरावट आई है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 73 मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्दादान, वेश्यावृृति उनमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक पांच लाख से अधिक लोग लिखित में प्रण ले चुके है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा एक दिन में 70 लाख से अधिक पौधे लगाए गए है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मानवता भलाई कार्यों के लिए रक्तदान, पौधारोपण व मेडिकल शिविर लगाने के लिए गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में डेरा सच्चा सौदा के नाम 15 विश्व रिकार्ड दर्ज हो चुके है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उनका काम कर्म करना है तथा वे कर्मयोगी और ज्ञानयोगी है। उनका लक्ष्य मानवता की सेवा करना है रिकार्ड बनाना नही। साध संगत के उत्साह व जोश के आगे बडे बडे रिकार्ड छोटे पड़ते चले जाते है।
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंचने पर खादिम गनी गुरदेजी, नासिर गुरदेजी, जकरिया गुरदेजी, दरगाह कमेटी के नाजिम सदीक जी, अंजूमन कमेटी के सचिव वाहिद हुसैन अंगारा व अन्यों ने पूज्य गुरुजी का स्वागत किया। खादिम गनी गुरदेजी व उनके साथियों ने पूज्य गुरुजी को जियारत करवाई व सम्मान स्वरूप दस्तार(पगड़ी) व दरगाह शरीफ का स्वरूप भेंट किया। सफाई महाअभियान के उद्घाटन अवसर पर महापौर कमल बाकोलिया, उपायुक्त मो. हनीफ शाह, नगर निगम सीईओ विनिता श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, सहायक एसपी लोकेश सोनवाल, रिवेन्यू अधिकारी सीपी कटारिया, नगर निगम कमीशनर सतीश सिंह, सहित पार्षदों मोहम्मद शाकिर, गुलाम मुस्तफा, विपिन बेसिल, नरेंद्र सिंह जोधा, मुफ्तार अहमद नबाब, मुनीर तंबोली, वासुदेव कुंदनानी, बाबर चिश्ती, वीना सिंघानिया, अजमेर शहर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन, नेता प्रतिपक्ष नरेश सत्यावान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पूज्य गुरुजी का स्वागत किया तथा सफाई महाअभियान चलाने के लिए आभार जताया।
सेवा के जज्बे की हर किसी ने की प्रशंसा:
पसेवादारों में हर उम्र के छोटे बच्चे, बुढे जवां, अमीर, पढ़े लिखे, इंजीनियर्स, डाक्टर तथा विदेशों में रहने वाले एनआरआई भी शामिल थे। शहर की हर एक गली-मोहल्ले व बाजार में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हाथों में झाडू और तसले लिए सफाई करते नजर आए । सेवादारों के सेवा भाव को देखकर अजमेर वासी हैरान दिखलाई दिए वहीं अजमेर आने वाले श्रद्धालु व टुरिस्ट भी इस अनोखे अभियान के कायल नजर आए और इसकी मुक्त कंठ से सराहना की।
स्वच्छता अपनाने के फार्म भरवाए:-
सफाई महाअभियान के दौरान सेवादारों ने नगर वासियों से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के फार्म भी भरवाए। सेवादारों ने लोगों से रिश्वत नही लेने और रिश्वत न देने के फार्म भी भरवाए।
8 जोनों में बांटकर की सफाई:-
इस अवसर पर पूज्य गुरुजी ने बताया कि सफाई महाअभियान को लेकर अजमेर शहर के 55 वार्डों को 8 जोनों में बांटा गया है तथा प्रत्येक वार्ड में अलग अलग राज्यों के सेवादारों की डयूटियां लगाई गई है। सेवादार सीधे अपने जोनों में जाएंगे तथा वहां सफाई कार्य करेंगे।
हर तरफ नजर आए अनोखे श्रद्धालु:-
धर्म नगरी के रूप में पूरे विश्व में विख्यात अजमेर के इतिहास में शनिवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। अजमेर में रोजाना हर रोज हजारों श्रद्धालु पाक दरगाह शरीफ, पृष्कर स्थित भगवान ब्रह्मा जी के मंदिर सहित अन्य ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों के दर्शनों को आते है। परंतु शनिवार को शहर में अनोखे श्रद्धालु आए तो श्रद्धा के केंद्र को स्वच्छता की सौगात, उपहार दे गए। शहर का हर कोना, गलियां कुछ ही पलों में चमचमाता नजर आया। शहरवासी ऐसे अनोखे श्रद्धालुओं को हैरत भरी निगाह से देख रहे थे।
यूं चला सफाई का महाअभियान:-
पूज्य गुरुजी द्वारा सफाई महाअभियान का शुभारंभ करने के साथ ही श्रद्धालु ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसराÓ का नारा लगाकर सफाई कार्यों में जुटे गए। सफाई अभियान को लेकर अजमेर के 55 वार्डोंं को 8 जोनों में बांटा गया था, जहां डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवार सदस्यों के साथ साथ नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षकों की डयूटियां लगाई गई थी। जो सेवादारों को सफाई कार्यों का निर्देश दे रहे थे। सेवादारों द्वारा एकत्रित किए गए कूडे कचरे उठाने के लिए नगर निगम द्वारा सभी जोनों में 80 से अधिक ट्रेक्टर, 2 जेसीबी मशीने, 24 डंपर, 4 लोडर सहित दर्जनभर से अधिक टेंपू उपलब्ध करवाए गए थे , जिनके माध्यम से कूडा उठाया गया।
सेवादारों ने पृष्कर रोड़, मित्तल अस्पताल, गांधी भवन, भगवान गंज चौराहा, अलवर गेट गुरूद्वारा, बिहारी गंज, राजा साईकिल चौराहा, पटेल मैदान, बजरंग गढ़ चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सिविल लाईन, टोडरमल रोड, ओंकार नगर, सर्वोदय कालोनी, जवाहर नगर, सर्वेश्वर नगर, पीली खान, लोहा खान, शांतिपुरा, राजीव कालोनी, इंकम टैक्स कालोनी, राम विहार कालोनी, बालकपुरा, किशनपुरा, अजयनगर, गोल्फ कोर्स रोड, चंद्रनगर, देवनगर, न्यू गोबिंद नगर, रामगंज,पहाडगंज जाटिया, सिंधुबाडी, पृथ्वीराज नगर, दरगाह बाजार इत्यादि क्षेत्रों का सेवादारों ने रूप ही बदल दिया।
सत्संग पटेल स्टेडियम में 9 दिसम्बर को:-
सफाई महाअभियान के पश्चात पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कल 9 दिसम्बर को बस स्टैंड के निकट स्थित पटेल स्टेडियम में सत्संग फरमाएंगे। सत्संग प्रात: 10 बजे आरंभ होगा। जिसमें पूज्य गुरुजी ईश्वर, अल्लाह, राम की प्राप्ति का सुगम, आसान रास्ता बतलाएंगे। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा में सभी धर्मों का आदर करना सिखलाया जाता है तथा दान-चढावा नही लिया जाता है।
प्रवक्ता:-डा. आदित्य इन्सां मो. 099966-22989, पवन इन्सां,मो. 094162-53459