अजमेर ना डरा है ना डरेगा की तर्ज़ पर अजमेरवासी एकजुट

अजमेर ना डरा है ना डरेगा की तर्ज़ पर अजमेरवासी एकजुट होकर अपने ज़रूरतमंद साथियों की क्षुधा शांत करने में तन , मन , धन से सहयोग कर रहे हैं।
यूनाइटेड अजमेर ,लघु उद्योग भारती , सतगुरु ग्रूप ,चोयल इंडुस्ट्रीज़ , अक्षय पात्र , एम टी टी वी इंडिया , रोटरी क्लब अजमेर और फ़्लाइंग बर्ड्ज़ सोसायटी व भारतीय जैन संगठन अजमेर मिलकर रोज़ाना मुहिम शुरू किए हुए हैं जहां हज़ारों की संख्या में अजमेरवासियों को भोजन पहुँचाया जा रहा है।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 28-3-20 को अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में 8000 से ज़्यादा लोगों को भोजन वितरण किया गया।
राजेश जादम व विजय यादव के नेतृत्व में 11 टीमों ने सुबह दस बजे से दिन में तीन बजे तक बजे तक भोजन वितरण किया।
भोजन वितरण आज निम्न क्षेत्रों में किया गया –
साधु बस्ती तोपदड़ा , सिंधी तोपदडा , TB अस्पताल , हाथी भाटा , दरगाह , अंदरकोट , लौंगिया , चिल्ला , दिल्ली गेट रैन बसेरा , नागफनी , फ़ाईसागर रोड काली माता मंदिर के पास का area , मामा की दुकान के पास , sky tower के मज़दूर , fire station के सामने वाले रैन बसेरे में रह रहे लोग , गंज व आस पास का area , जनकपुरी , कोटड़ा में पहाड़ के पास रह रहे उत्तर प्रदेश व बिहार के मज़दूर , पुरानी विश्राम स्थली , पंचशील , रातीडाँग , ईदगाह , राम मंदिर ईदगाह के आस पास का क्षेत्र , गांधी गृह , रामदेव नगर ,शक्ति नगर आम का तालाब, गुलाबबाड़ी, मदार चुंगी कच्ची बस्ती , लोहार बस्ती गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, रैन बसेरा पड़ाव और आसपास के मजदूर, हजारी बाग गाड़िया लोहार, गुजर धरती, झलकारी नगर, जादूघर, भजनगंज, विराटनगर, त्रिलोक नगर, धोलाभाटा, 9 नंबर पेट्रोल पंप, जोन्स गंज,आदर्श नगर, सेटेलाइट अस्पताल के पीछे, ब्लाइंड स्कूल के पीछे आदर्श नगर, भगवान गंज, फरीदाबाग,जागृति नगर,लोहार बस्ती अजयनगर , फ़क़ीर खेड़ा
खानपुरा हबीब नगर डाडियों बाड़ा (कचरा बीनने वाले), सरस डेरी के पीछे कच्ची बस्ती, साधु बस्ती , उपरलाबास, विवेकानंद कॉलोनी भगवान गंज, संजय नगर गुलाब बाड़ी, JP नगर मदार,मिस्त्री मोहल्ला रामबाग कच्ची बस्ती, UIT कॉलोनी फरीदबाग, 13 क्वार्टर शिव कॉलोनी, ढोली बस्ती, बागड़ी बस्ती,पोल्ट्री फार्म,मलुसर, मूर्तिकार बस्ती ट्रांबे स्टेशन,पहाड़गंज, विज्ञान नगर, सेठी कॉलोनी, परले G फेक्ट्री के पास, पर्वतपुरा, नॉन करण का आहता, बैरवा बस्ती नगरा, सोफिया भट्टा स्कूल के पास, भील बस्ती , सरस्वती नगर, मिस्त्री मोहल्ला भजनगंज आदि।
भोजन वितरण में मुख्यत: जिन साथी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर कार्य किया उन के नाम है –
डॉक्टर गौतम शारदा , राकेश कौशिक , क्षमा काकड़े , नदीम घनी , सौरभ कपूर , निखिल माथुर , पदम जी , विकास गोयल , रितेश गर्ग , संजय गर्ग , अनुज गांधी , तरुण जसराय , अशोक टी रायसिंघानी , बृजेश गौड , विष्णु जीत कच्छावा , प्रिन्स कच्छावा , राजकुमार भाटी , प्रीतम , सुमेर सिंह रावत ,देवांशु भट्टाचार्य , लोकेश मिश्रा , पीयूष आनंद , मनीष जादम , ओमप्रकाश , राजेंद्र , विवेक , संतोष , सुल्ताना, नानू मल,
सतीश, मोहित, हीरालाल नील, प्रदीप कुमार नवान, महेंद्र खोरवाल, भूपेश भाटी, उमेश राजावत, मनोज कुमार, सोनू खोरवाल, ललित, कुलदीप कुमार, मदन भाटी, टिंकू, सोहन लाल, दीपक वर्मा, संदीप बैरवा, हेमेंद्र मिश्रा,सतीश शर्मा. सुजीत, भागचंद पारीक ,
राकेश बरमेचा , संजय जैन , दिलीप सकलेचा , कपिल पोखरणा , राहुल पोखरणा ,राजवीर सिंह , मुकेश बसट आदि।
Helpline नम्बर को सम्भाल रहे हैं अर्पिता त्यागी व रविंद्र रावत।

error: Content is protected !!