एलएनजे ग्रुप ने बढ़ाए हाथ 5 करोड 51 लाख की सहायता राशि प्रदान की

एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने राजस्थान ,मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मदद की पेश की मिसाल
ग्रुप के विभिन्न कंपनियों से तीनों राज्यों में मिलाकर एलएनजे ग्रुप से दिया गया 5 करोड़ 51 लाख की सहायता राशि विभिन्न राज्यों में
प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराए दो करोड़ रुपए*
*मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं डेढ़ करोड़ रुपए
हिमाचल प्रदेश में मलाणा पावर प्लांट से मुख्यमंत्री हिमाचल करोना फंड में जमा कराए ₹50 लाख रुपए*
*राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ एक लाख*
*आरएसडब्ल्यूएम भीलवाड़ा से डीएम भीलवाड़ा को 10 लाख*
जवाहरफाउंडेशन के द्वारा डीएम करोना रिलीफ फंड में भीलवाड़ा और अजमेर को 20–20 लाख रुपए*
भीलवाड़ा ग्रुप का ऐतिहासिक कदम
करोना महामारी और उससे उत्पन्न वैश्विक त्रिशादी के मद्देनजर एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की राजस्थान के औद्योगिक इकाई आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में 50 लाख रुपया और जमा कराए
गौरतलब बात है कि 3 दिन पहले भी 51 लाख रुके मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराए जा चुका है आज एलएनजे ग्रुप ने अपने राजस्थान की आरएसडब्ल्यू इकाई से 50 लाख रुपए की और अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान की है
ग्रुप के प्रबंध निर्देशक श्री *रिजु झुनझुनवाला* के द्वारा यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया
ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया कि अब तक आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने राजस्थान की मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में कुल 1 करोड़ 1 लाख जमा कराएं
एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ने बताया की कुल जमा राशि का विवरण इस प्रकार है
मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 *एक करोड़ एक लाख*
ग्रुप की आरएसडब्ल्यूएम इकाई भीलवाड़ा से भी डीएम रिलीफ फंड में गरीब असहाय और दिहाड़ी मजदूरों के खाद्य सामग्री के लिए *₹10 लाख* जमा कराए जा चुके हैं
इसके अलावा श्री रिजु झुनझुनवाला जी की *गैर सामाजिक संस्थान जवाहर फाउंडेशन* से भीलवाड़ा और अजमेर को सहायता प्रदान की गई भीलवाडा डीएम करोना रिलीफ फंड मे *₹20 लाख रुपए* जमा करा गए और अजमेर डीएम करोना रिलीफ फंड में भी *20 लाख जमा* कराए गए
मध्य प्रदेश में भी राहत राशि 1 करोड़ 51 लाख दिए गए और हिमाचल प्रदेश में अपने पॉवर प्लांट से 50 लाख की सहायता राशि भी दी गई
रिजु झुनझुनवाला ने कहा इस आपदा की घड़ी में ग्रुप अपने औद्योगिक इकाई से जुड़े सभी कर्मचारी गण और मजदूरों को हर संभव मदद करने को तैयार हैं और भीलवाड़ा और अजमेर की आम जनता के सुख-दुख में वो भागीदार बनने को तैयार हैं
इन दोनों जिलों में उन्होंने अपील की कि सभी लोग अपने घर में रहे और 21 दिन सरकार की दिशा निर्देश का ईमानदारी से पालन करें और जो भी संभव मदद हो पाएगी उसको करने में उनकी कंपनी और उनके समर्पित एनजीओ कार्य करने में दिन-रात जुटे हैं
*श्री झुनझुनवाला ने कहा* जो लोग जो लोग मानव सेवा में लगे हुए हैं उनको ग्रुप की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद और *नर सेवा ही नारायण सेवा है* इस विचार को सार्थक सिद्ध करने में सभी लोगों की सहभागिता और एकजुटता जरूरी है
श्री वर्मा ने बताया टीम जवाहर फाउंडेशन और टीम पूर्वांचल जब तक जरूरत होगी अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे

रजनीश वर्मा
ओएसडी (मयूर शूटिंग )
एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप

error: Content is protected !!