आवश्यक वस्तुओं की औद्योगिक इकाईयां रहेगी चालू

अजमेर, 30 मार्च। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़ी औद्योगिक इकाईयां चालू रहेगी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा कुछ आवश्यक वस्तुओं की औद्योगिक इकाईयों को उत्पादन जारी रखने के लिए अनुमति प्रदान की गई है। उत्पादन के कार्य में संलग्न श्रमिकों एवं कार्मिकों को औद्योगिक स्थल तक आवागमन की अनुमति रीको क्षेत्रों के लिए रीको के अधिकारी एवं इनसे बाहर स्थिति ईकाईयों के लिए जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक द्वारा प्रदान की जाएगी। उद्योग संचालन के समय जारी एडवाजरी की पूर्ण पालना की जानी आवश्यक है। श्रमिकों को आवश्यक सुरक्षा एवं स्वच्छता उपकरण उपलब्ध करवाएं जाने आवश्यक है। औद्योगिक परिसर में सेनेटाईजेरेशन एवं फ्यूनिगेशन प्रतिदिन होना चाहिए।

error: Content is protected !!