अजमेर, 30 मार्च। कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन की स्थिति में जिले के समस्त पेट्रोल पम्प, आटा चक्कियां एवं उचित मूल्यों की दुकानें खुली रखी जाएगी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पम्प, आटा चक्कियां एवं उचित मूल्यों की दुकानें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्ववत नियमिततौर पर खुले रहेगे। इन पर आने वाले उपभोक्ताओं को सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा एवं भीड़ से बचना होगा।