सरवाड़। कस्बे में आधार कार्ड के फार्म फोटो स्टेट की दुकानों पर सशुल्क मिल रहे है, जिससे सरकारी योजनओं की पोल खुल रही है। सरकारी आदेशनुसार आधार कार्ड के फार्म इससे सम्बन्धित ठेकेदारों को आमजन को निशुल्क वितरित करने है, परन्तु सरवाड़ में फार्म फोटो स्टेट की दुकानों पर सशुल्क मिल रहे है, जिससे लोगो में सम्बन्धित ठेकेदारों के विरुद्ध रोष व्याप्त है। लोगो ने इस सम्बन्ध में सरकारी अधिकारियों से भी शिकायत की।
-उज्ज्वल जैन