अजमेर 3 अप्रैल ( )कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किये गए लोकडाउन को देखते हुए कांग्रेस नेता पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, दिलीप सामतानी,राजकुमार गर्ग व पीयूष सुराणा ने आज शुक्रवार को वार्ड 1 की नागेश्वर कॉलोनी, पसन्द नगर, नौसर कच्ची बस्ती आदि क्षेत्र में समाजसेवी दिलीप सामतानी के सौजन्य से आटे के पैकिट वितरित किये, शैलेन्द्र अग्रवाल, दिलीप सामतानी, राजकुमार गर्ग व पीयूष सुराणा एवं इनके साथियों द्वारा रोजाना अलग अलग क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकिट व खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
