*महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र अजमेर द्वारा भोजन के पैकिट वितरित

अजमेर 4 अप्रैल ( ) कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण कई मजदूर, गरीब व असहाय लोग प्रभावित हो गए हैं तथा कई परिवारों को तो खाने के लाले पड़ने लग गए हैं हालांकि सरकार, जिला प्रशासन व कई सामाजिक संस्थायें व भामाशाह ऐसे वंचित लोगों की भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे हैं फिर भी अभी भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां भोजन के पैकिट या रसद सामग्री पर्याप्त मात्रा में नही पहुंच पा रही है अतः महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र अजमेर ने भी आज शनिवार से भोजन के पैकिट तैयार कराके बांटने का कार्य प्रारम्भ किया है।
केन्द्र के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व मीडिया प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि आज महावीर इंटरनेशनल अजयमेरु केंद्र अजमेर द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती, नागेश्वर कॉलोनी, पसंद नगर आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को गर्मागर्म भोजन के पैकिट वितरित किये, झाजेड व गर्ग ने बताया कि आज 100 पैकिट वितरित किये तथा रविवार को 150 भोजन पैकिट वितरित किये जायेंगे एवं जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। भोजन वितरण के सेवा कार्य में अशोक छाजेड़, राजकुमार गर्ग, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती कामिनी गुप्ता, सुरेश सिंहल व नंदकिशोर बंसल ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

राजकुमार गर्ग
मीडिया प्रभारी
9414431719, 8619596171

error: Content is protected !!