परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर *श्री 108 विद्यासागर जी महाराज* के परम प्रभावक निर्यापक मुनिपुंगव *श्री १०८ सुधासागर जी महाराज* जी ने जिज्ञासा समाधान में टी वी चैनल पर लाइव प्रवचन मैं आह्वान किया कि कोरोना महामारी के खिलाफ सकल जैन समाज *मुख्यमंत्री सहायता कोष* मे राशि जमा करवाएं।
आज देश को महामारी से लड़ने के लिए धन की अति आवश्कता है।
व्यक्ति, मंदिर कमेटी, तीर्थ क्षेत्र कमेटी हर एक जैन को भी देश के कोरोना आपदा फन्ड में दान अपनी सामर्थ्य अनुसार देने की प्रेरणा दी गई । परम् पूज्य निर्यापक मुनि सुधासागर जी महाराज जी ससंघ जो कि अभी बिजोलिया जिला भीलवाड़ा मैं विराजमान है के आशीर्वाद व आव्हान पर देश विदेश के इस संकटकाल व महामारी हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष मैं सकल जैन समाज द्वारा राशि एकत्र कर के भिजवाने हेतु अजमेर से श्रीमती मोहिनी देवी गंगवाल सुनील गंगवाल ,कमल गंगवाल धनेश ,पंकज गंगवाल, सचिन गंगवाल मोहिनी विला द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष हेतु एक लाख ग्यारह हजार की राशि की घोषणा की गई । इस हेतु बिजोलिया से सुधासागर जी महाराज ससंघ के मंच से भी आज घोषणा की गई । साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी सहयोग प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि गंगवाल परिवार द्वारा समय समय पर इसी तरह की सहायता राशि देते रहते है ।
महाराज श्री ने प्रत्येक मन्दिर में शान्ति धारा से जमा होने वाली राशि से केवल एक महीने की जमा राशि इसमें देने का सुझाव दिया था।