दुबे व अग्रवाल ने कहा कि इस वक़्त देश के हालात बेहद ख़राब है कोरोना वायरस के खतरे के चलते लॉकडाउन होने से निम्न मध्यम वर्गीय परिवारों, दिहाड़ी मज़दूर , बेरोज़गार युवा,गरीब किसान हो या वो परिवार जिनके पास रोज़ी-रोटी का कोई साधन नही है ओर जो लोग रोज़ कमाते खाते है उन लोगों के खाते में कमसे कम 15,15 हज़ार रुपए ज़मा करवाने की महत्ती आवश्यकता है।ताकि मजदूर पलायन ना करे और किसान बर्बादी के कगार पर ना पहुचे।
दुबे व अग्रवाल ने कहा कि निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों की स्थिति तो ऐसी हो गयी है कि न तो उसे किसी सरकारी योजना का लाभ मिलता है तथा शर्म की वजह से वो किसी के आगे हाथ भी नही फैला सकता। मजदूरों के मजबूरी में पलायन करने के बाद लाखो की भीड़ सड़को पर जमा हो गई जिससे कोरोना रोकने की कोशिशों को धक्का लगा आज सबसे ज्यादा जरूरत दिहाड़ी मजदूरों,बेरोजगारों,गरीब किसानों व निम्न मध्यम वर्गीय परिवार के लोगों को राहत देने की है।