अजमेर। अजमेर आये पाक संसदीय दल के नुमाइंदों को हिन्दूवादी संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी पाकिस्तान के करांची में 100 साल पुराने मंदिर को तोडऩे और पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओं को घरों से बेदखल किये जाने से खासे नाराज थे। पाक संसदीय दल का काफिला दरगाह जियारत के बाद सर्किट हाउस के लिए रवाना हुआ। इस बीच रास्ते में हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की।
इसके बाद हिन्दूवादी प्रतिनिधि मंडल ने पाक संसदीय दल के सदस्यों को मेमोरंडम सौंपा, जिसमें पाकिस्तान में मंदिरों की सुरक्षा के साथ हिन्दुओं पर हो रहे जुल्मों पर अंकुश लगाने की भी मांग की गयी। हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी कि जल्द ही पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं पर जुल्म बंद नहीं हुए तो अजमेर में किसी पाकिस्तानी को आने नहीं दिया जायेगा।