152 थैलेसिमिक बच्चों की हुई जांच

अजमेर। 2 से 16 दिसम्बर तक मनाये जा रहे जन जागरूकता थैलेसिमिया पखवाड़े के तहत रविवार को संत कंवरराम धर्मशाला, पड़ाव में थैलीसीमिया रोग के प्रति विस्तृत जानकारी और जागरूकता देने के लिए सर गंगाराम हॉस्पिटल, नई दिल्ली के थैलीसिमिया विशेषज्ञ डॉक्टर वी के खन्ना और डॉ. चिन्तन ने रोग के निदान मेजर इंटरमिडिया और माईनर थैलीसिमिया के असरदार इलाज बच्चों के आयरन आदि की जानकारी और प्रयासों से अवगत कराया। सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने जनजागरूकता पखवाड़े के तहत होने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। 16 दिसम्बर को पखवाड़े के समापन पर थैलेसिमिक बच्चों की ड्राइंग और डान्स प्रतियोगिता होगी।
error: Content is protected !!