पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न हालातों से निपटने में राज्य सरकार राजनीति ना करे। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि इस मामले में केन्द्र सरकार से अब तक कितनी सहायता प्रदेश को मिली है तथा उसमें से राज्य सरकार द्वारा अब तक कितना व्यय किया गया है।
देवनानी ने कहा कि बीपीएल परिवारों, किसानों व गरीबों की सहायता के लिए केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश को प्राप्त हुई राशि व सामग्री का विवरण भी राज्य सरकार को बताना चाहिए तथा उसके बाद केन्द्र से दूसरी मांग करनी चाहिए।
देवनानी ने कोरोना से संक्रमित की सूची से तबलीगी जमात से जुड़े लोगो के नाम छुपाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार इसमें भी राजनीति से बाज नहीं आ रही है जबकि इन्होंने देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को बिगाड़ने का ही नहीं बल्कि षड़यंत्रपूर्वक बढ़ाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के सभी गैस्ट हाउस व होटलों का सर्वे कराया जाना चाहिए क्योंकि अभी भी कई बाहर के लोगों के छिपे होने की जानकारी मिल रही है जोकि खतरनाक साबित हो सकती है।