अजमेर। दयानन्द महाविद्यालय में यूजीसी द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस ट्यूरिज्म एण्ड कल्चरल हेरिटेज ऑफ राजस्थान इशुज एंड चेलेंजेज का समापन रविवार को हो गया। आयोजन एमडीएस यूनिवर्सिटी की स्थापना के रजत जयन्ती समारोह के उपलक्ष में किया गया। रविवार को हुए तकनीकी सत्र में मुख्य अतिथि एमडीएस यूनिवर्सिटी के एन्वायरमेन्ट डिपार्टमेन्ट के हेड प्रोफेसर प्रवीण माथुर थे। उन्होंने पर्यटन विकास पर आयोजित इस कांफ्रेंस की सराहना की। दूसरे तकनीकी सत्र में दरगाह की अंजुमन के पुर्व सदर सैयद गुलाम किबरिया ने सूफीज्म पर अपना वक्तव्य देकर पर्यटन में आध्यात्मिकता और धर्म के समावेश को प्रदर्शित किया। वहीं डॉ. ए के रेना, डॉ. दीपक बिजलानी और प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने सेमिनार की सार्थकता पर ध्यान दिलाते हुए सभी का आभार जताया।
