अजमेर। भारतीय सिन्धु सभा और सप्तक के संयुक्त तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन शनिवार शाम दाहरसेन स्मारक के सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ। हिंगलाज माता की पूजा-अर्चना और महाराजा दाहरसेन के चित्र पर मुख्य अतिथि कवि माधोजी दरक ने माल्यार्पण कर किया। अकोर्डियन पर बी एन माथुर, हवाइन गिटार पर गोप मिरानी और वायलिन पर डॉ. अवध बिहारी पांडे ने पुरानी फिल्मी गीतों की धुनें सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। युवा कवि शहनाज हिन्दुस्तानी नें वीर रस की कविता और कवि माधव दरक ने राजस्थानी भाषा में मायड़ थारो वो पुत कठे जैसी कविताएं सुनाई। माधव गोविज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित गोविज्ञान एंव सामान्य ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। समारोह में सोमरत्न आर्य, राजेन्द्र लालवानी, कंवल प्रकाश किशनानी, पार्षद खेमचन्द नारवानी, रमेश सोनी, मोहन खंडेलवाल, श्याम शर्मा मौजुद थे। संचालन महेन्द्र तीर्थानी ने किया, आभार सिन्धु सभा के अध्यक्ष परमानन्द आहुजा ने जताया।
