अधिक मूल्य वसूलने पर हुई कार्यवाही

अजमेर, 13 अपे्रल। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान अधिक मूल्य वसूलने पर एक फर्म के विरूद्ध कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार ने बताया कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण जिले में लॉकडाउन की स्थिति में आमजन को सुगमता से आवश्यक वस्तुएें उपलब्ध कराने तथा आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी व कालाबाजारी नियंत्रण करने के अन्तर्गत सोमवार को श्री मनीष भटनागर, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान व श्री सुरेन्द्र भारती, प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद कार्यालय अजमेर की सम्मिलित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कार्यालय के वाहन चालक श्री महेश गोयर को बोगस ग्राहक बनाकर बी.के.कॉल नगर स्थित लारा मार्ट पर भेजा । मार्ट में आने वाले ग्राहकों की पर्चियों आदि की जांच में मार्ट द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर में वस्तुओं को बेचना व एम.आर.पी. के प्रावधानों का पालना नहीं करना पाया गया, जिस कारण दुकानदार पर पैकेज कमोडिटी एक्ट 2011 के तहत 2 हजार 500 का जुर्माना किया गया ।

प्रशासन ने जांची जिले में वितरित होने वाले भोजन की गुणवत्ता
अजमेर 13 अपे्रल। कोरोना लॉकडाउन के दौरान गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच गुरूवार को प्रशासन द्वारा की गई। सभी स्थानों पर संतोषप्रद व्यवस्था पाई गई।

प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर वितरित होने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची। आदर्श विद्या मंदिर में मिड डे मिल, राशन एवं भामाशाहों द्वारा 88, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरवा में सरपंच श्री दिनेश पाल पगावत द्वारा 231, सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा रोड ब्यावर में केसरी नंदन गार्डन द्वारा 152, लाज हवेली सिटी सिनेमा के पीछे स्टेशन रोड ब्यावर में एकासरा संस्था द्वारा 36, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरबद खेड़ा में जैन सोशियल गु्रप के श्री दलपत मेवाड़ा द्वारा 150, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तारागढ़ में भामाशाहों द्वारा 76 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोटियाना में व्यक्तिगत दानदाताओं द्वारा 51 क्वारेंटाईन व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस भोजन की जांच फूड इंपेक्टर के माध्यम से गुणवत्ता की जांच प्रशासन द्वारा करवायी गई। सम्पूर्ण भोजन गुणवत्ता युक्त एवं संतोषप्रद पाया गया।

उन्होंने बताया कि समस्त स्थानों पर कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य तथा कार्यस्थल की हाईजेनिक व सैनेटरी की स्थिति संतोषजनक पायी गई। इन स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग के संबंध में जागरूक किया गया। खाद्य सामग्री तैयार करने एवं वितरण करने वाले व्यक्तियों को दस्ताने, मास्क, कैप पहनने तथा सैनेटाईजर अथवा साबुन से बार बार हाथ धौने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!