अंबेडकर जयंती पर वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

विजय जैन
अजमेर ! संविधान के रचयिता एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 129 वी जयंती के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के लॉक डाउन में कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों का आज आर्य नगर विकास समिति द्वारा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में सम्मान किया गया।
समिति द्वारा कोरोना वारियर्स सफाई कर्मचारियों को आटा तेल मेडिकल किट साबुन एवं ₹21 सौ नगद प्रत्येक सफाई कर्मचारी को देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि अपनी जान को जोखिम में डालकर वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों ने हमें संक्रमण से बचाव कर रहे हैं !
इस अवसर पर समिति के वीरेंद्र मैतियां राजेश कोठारी अजीत कोठारी पदमचंद जैन अनिल द्विवेदी प्रदीप जैन दिनेश जैन नरेश सत्यावना मनीष सेठी ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कॉलोनी के सभी सफाई कर्मचारियों को दुपट्टा पहनाकर एवं फूल देकर कर सम्मानित किया एवं राहत सामग्री एवं नगद राशि प्रदान करी!

error: Content is protected !!