करोना वायरस संकट के चलते आज अपनाघर भोजनालय, दोस्त दुनिया ग्रुप द्वारा लगभग 1800 से अधिक भोजन पैकट बनाकर विभिन्न स्थानों पर वितरित किए गए।
इसके साथ ही वार्ड, आर.के.पुरम, भाटी की डांग,पीपल की डांग,रावत नगर आदि क्षेत्रो में वृंदावन रेस्टोरेंट, अक्षयपात्र ( प्रशासनिक व्यवस्था प्रतिदिन 100 लोगो का भोजन ) और क्षेत्रीय भामाशाहों के सौजन्य से लगभग 1100 से अधिक जरूरतमंदों को तैयार भोजन और 150 परिवारो को आटा, चावल आदि सामग्री जैन फ्रैंड्स ग्रुप और क्षेत्रीय भामाशाहो के माध्यम से वितरित की गई। भोजन व्यवस्था में 700 लोगो को उनके घर तक और पंचवटी वृक्ष मंदिर से 400 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया।
विधायक वासुदेव जी देवनानी ने विधायक कोष से प्राप्त 118 भोजन सामग्री किट अपनी देखरेख मे प्रशासन से वितरित करवाये। डिजिटल थर्मामीटर से क्षेत्रवासियो का तापमान नापने की व्यवस्था और सोडियम हाईपरक्लोराइड के सघन छिड़काव की व्यवस्था निरंतर जारी है।