1200 से अधिक गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की निशुल्क भोजन सेवा

21 दिन लोक डाउन के निकल गए हैं ,
19 दिन और निकल जाएंगे,
कोरोना वायरस जरूर हारेगा,
लेकिन जब आप घर के अंदर रहेंगे,

हम असहाय जरूरतमंद लोगों की
अन्नपूर्णा सेवा करते थे, करते रहेंगे,
और अब ना रुकेंगे ना थकेंगे,

लेकिन आप लोग हमारा हौसला बढ़ाने के लिए हमारे फेसबुक और व्हाट्सएप पर कमैंट्स और लाइक,
एवं ईश्वर से हमारे लिए प्रार्थना जरूर करना,
ताकि इस सेवा में हमारा हौसला और जज्बात और हिम्मत लगातार बनी रहे ,🙏🌷
बाबूलाल साहू ,
चेयरमैन,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन,
9829164741,

error: Content is protected !!