अजमेर 15 अप्रैल! कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है। लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसी क्रम में सभी कोरोना वारियरस की हौसला अफजाई के लिए शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश चौहान के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए आदर्श नगर स्थित गांधी भवन उद्यान में आदर्श नगर थाना अधिकारी सीताराम जोशी व वार्ड 28 व 31 के जमादार व सफाई कर्मियों का साफा पहनाकर व फूल बरसा कर स्वागत किया गया, साथ ही सभी को सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया। सम्मान पाकर सफाई कर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
आयोजित कार्यक्रम में ललित जैन,गोपाल खंडेलवाल,कमल रावत, पवनेश शर्मा, राकेश मेघवाल ,राकेश यादव,महेंद्र चौधरी सतपाल सिंह, रवि आचार्य सुनील विसावा प्रवीन रावत आदि मौजूद थे।
महेश चौहान
महासचिव -शहर कांग्रेस अजमेर
फोन: 9414202231