50 पीईपी किट मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को मध्यनजर रखतें हुए उपलब्ध करवाय

आज दिनांक 15.04.2020 को भामाषाह द्वारा जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण अजमेर को अजमेर जिले के भामाषाह श्री मदन गोरा एवं श्री अषोक सिंह रावत द्वारा 50 पीईपी किट अनुमानित करीब 1 लाख रूपये अजमेर जिलें में संचालित क्वारंटाइन सेन्टर पर कार्यरत मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को मध्यनजर रखतें हुए उपलब्ध करवायें गयें। जो की इस आपदा की घडी में सराहनीय योग्य है। साथ ही उक्त सेन्टरों के लिए जिला आबकारी विभाग द्वारा प्राप्त सेनेटाईजर केन में सेनेटाईजर भरने हेतु भामाषाह श्री नरेन्द्र गुप्ता द्वारा 1000 खाली बोतल मेें सेनेटाईजर भरनें हेतु घोषणा की गई तथा उक्त सेन्टरों पर हाईपोक्लोराईड को स्प्रे करनें हेतु भामाषाह राधाकिषन बेजनाथ टीम्बर मर्चेन्ट एवं मुन्ना ऑटोमोबाईल द्वारा 28 स्प्रे पम्प 2 लीटर 1लीटर के दियें गये। श्री सम्पतसिंह जोधा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर की प्रेरणा से सभी सामग्री श्री गौरव अग्रवाल प्।ै नोडल अधिकारी फनंतंदजपदम ब्ंउच ंएवं आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण, को सुपुर्द कियें गयें। उपरोक्त सभी सुविधाऐं जिले में स्थापित फेसेलिटी कोरिनटीन गुणवत्ता कार्य एवं कार्मिको की सुरक्षा के लिए अतिआवष्यक थी भामाषाहओं के सहयोग से यह सम्भव हो सका।

error: Content is protected !!