जरूरतमंदों को बाटी रसद सामग्री एवं फूड पैकेट
अजमेर ! अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर आज जान जोखिम में डालकर सेवा देने वाले कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया !
शहर अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि राजस्थान पुलिस की संवेदनशीलता सतर्कता एवं सख्ती के कारण हम सुरक्षित हैं हमें आप पर गर्व है।
उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस एडवाइजरी का पालन कर कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते है। इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल श्याम प्रजापति दयानंद चतुर्वेदी मुजफ्फर भारती विपिन बेसिन मनीष सेठी आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए पुलिस कर्मियों का स्वागत किया।
राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट के निर्देशानुसार वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण में लाँक डाउन में जरूरतमंदों को कांग्रेस कार्यकर्ता सुखी खाद्य सामग्री एवं फूड पैकेट का वितरण कर रहे हैं ।आज 500 से अधिक जरूरतमंदों को सुखी खाद्य सामग्री एवं 2,000 से अधिक जरूरत मंंदो को फूड पैकेट वितरित किए।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक प्रेस वक्तव्य के अनुसार शहर महासचिव श्रीमती रश्मि हिंगोरानी के नेतृत्व में योगेश शर्मा पुरुषोत्तम जीतू बबलू टेंट वाले जिया भाई आदि ने वार्ड नंबर 18 एवं 21 अजय नगर क्षेत्र में 400 से अधिक जरूरतमंदों को आटा एवं चावल के किट वितरित किए ।शहर महासचिव शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल राजकुमार गर्ग सौरव यादव शैलेश गुप्ता ने पंचशील कच्ची बस्ती क्रिश्चियन गंज नौसर घाटी मैं 500 जरूरतमंदों को फूड पैकेट वितरित किए। इसी प्रकार आदर्श नगर क्षेत्र में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश चौहान के नेतृत्व में 100 जरूरत मंदो को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद कैलाश कोमल के नेतृत्व में कल्याणीपुरा क्षेत्र में 500 से अधिक जरूरत मंद लोगों को फूड पैकेट वितरित किए! इसी प्रकार घुघरा घाटी भोपो का बाडा जयपुर रोड पर पूर्व पार्षद आशा तुनवाल के नेतृत्व में नरेंद्र तुनवाल राव तुषार सिंह यादव कन्हैयालाल तुनवाल एवं मोहित चौहान ने 100 जरूरतमंदों को सुखी रसद सामग्री एवं 300 फूड पैकेट वितरित किए। अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक बिंदल आरिफ हुसैन एवं ब्लॉक अध्यक्ष इमरान सिद्दीकी ने दिल्ली गेट शीशा खान लोंगिया में500 से अधिक जरूरत मंद को फूड पैकेट वितरित किए। अजमेर शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सब्बा खान के नेतृत्व में राती डांग चौरसिया वास रोड ईदगाह क्षेत्र में 200 से अधिक जरूरत मंद को फूड पैकेट वितरित किए गए।
वार्ड अध्यक्ष राजेश गौड़ीवाल ने200 जरूरत मंद को फूड पैकेट एवं 50 जनों को खाद्य सामग्री दिल्ली गेट गंज क्षेत्र में वितरित किए एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलीम सीके ने चोरसियावास राती डाग फ्रेंड्स कॉलोनी ईदगाह रोड की कच्ची बस्तियों पर 200 निर्धन परिवार को 10 किलो आटा के पैकेट वितरित किए ।