बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा

जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर तथा जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में 04 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है। भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे पार्सल वैन को जरूरतमंद ई-कामर्स कम्पनियां, राज्य सरकारो सहित अन्य ग्राहकों के लिये त्वरित परिवहन हेतु उपलब्ध करवाया जा रहा है।
गाडी सं. 00901, बान्द्रा टर्मिनस-लुधियाना पार्सल स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 17.04.2020, 20.04.2020, 22.04.2020 व 24.04.2020 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व 02.05.2020 तक कर दी गई है।
इसी प्रकार गाडी सं. 00902, लुधियाना-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेलसेवा लुधियाना से दिनांक 17.04.20, 19.04.2020, 22.04.2020, 24.04.2020 व 26.04.2020 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 28.04.2020, 30.04.2020, 02.05.2020 व 04.05.2020 तक कर दी गई है।
उपरोक्त रेलसेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

इसी प्रकार
जयुपर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा

गाडी सं. 00951, जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.04.20, 19.04.20, 21.04.20, 23.04.20 व 25.04.20 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 27.04.2020, 29.04.2020, 01.05.2020 व 03.05.2020 तक कर दी गई है।
जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा
गाडी सं. 00952, जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.04.20, 18.04.20, 20.04.20, 22.04.20, व 24.04.20 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व 02.05.2020 तक कर दी गई है।
उपरोक्त पार्सल रेलसेवाओं का सभी लाभ उठा सकते है।
उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेशल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।

जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का भीलवाडा स्टेशन पर ठहराव
रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवश्यक सामग्री के परिवहन हेतु जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप) का भीलवाडा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
गाडी सं. गाडी सं. 00624, जयपुर-बैंगलूरू पार्सल स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.04.20 व 25.04.2020, शनिवार को भीलवाडा स्टेशन पर 19.45 बजे आगमन व 20.00 बजे प्रस्थान करेगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!