कोरोना महामारी के खिलाफ ”टूगेदर वी केन” अभियान की शुरुआत

देश के सभी लोग एक साथ मिल कर कोविद-19 के खिलाफ लड़ रहे है इस संकट के समय में हमारे द्वारा समाज के प्रति एकजुटता जरूरी है साथ इस युद्ध में सभी की नेतिक जिम्मेदारी भी बनती है राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा इस कड़ी में एक जन जागरूकता अभियान(“Together We Can”) की शुरुवात की गई है !
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन .शर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से समाज को इस बीमारी के प्रति जागरूक,बचाव व सचेत करना ही एक मात्र उदेश्य है इस अभियान में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय कोविद -19 जागरूकता पर रखा गया है जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता, माय सेल्फी, रंगोली प्रतियोगिता, विडियो प्रतियोगिता शामिल हैं! इस अभियान के द्वारा संस्थान विभिन्न माध्यमों से 10 लाख लोगो तक पहुंच बनाकर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करेगी!

इसके साथ साथ कोविद-19 योद्धा पुरस्कार भी शामिल किया गया ! जिसमे संकट के इस समय में जनसमुदाय की रक्षा करने व् अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ निभाने के लिए स्वास्थकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी इत्यादि को शामिल किया जायेगा ! इस अवार्ड के लिए मई माह में आवेदन स्वीकार किये जाएंगे !

इस पुरस्कार द्वारा प्रतिभागियों व् विजेताओ को सम्मनित किया जायेगा ! इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 101000 रुपये नगद रखी गई है प्रतियोगिता में भाग लेना का कोई भी शुल्क नही है विजेताओ को पुरूस्कार राशि के साथ ई प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा !हम सबको इस अभियान के

माध्यम से एक सामजिक योद्धा बनने का मौका मिल रहा है आप घर बैठे इस अभियान से जुड़ सकते सकते है इस अभियान में हर वर्ग हर उम्र के व्यक्ति अपना नामाकन दाखिल कर सकते है हम सबको इस अभियान के माध्यम से एक सामाजिक योद्धा बनने का मोका मिला है आप सभी से अनुरोध है कि राष्ट्रहित के लिए अपनी हिस्सेदारी निभाये और कोविद-19 के खिलाफ लड़ाई जितने के लिए अपने कौशल व रचनात्मकता का प्रदर्शन करे !

यह अभियान पूर्ण रूप से डिजिटल रूप से संचालित किया जा रहा हैं! संस्थान की वेबसाइट https://rsksindia.ngo/Together-We-Can/ पर जाकर प्रतिभागी अपना पंजीयन कर प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !

अधिक जानकारी के लिए संस्था के वेब साईट www.rsksindia.ngo के माध्यम से, Email: rskstwc@gmail.com या 9829007690 व्हाट्स एप्प कर जानकारी प्राप्त कर सकते है !

मुख्य कार्यकारी अधिकारी
डॉ एस एन शर्मा
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान

error: Content is protected !!