कांग्रेस नेता सेवा धर्म की बजाय झूठे बयानों से बिगाड़ रहे माहौल

प्रो. वासुदेव देवनानी
विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के नेता आपदा के समय में सेवा धर्म के बजाय झूठे बयानों से माहौल बिगाड़ रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी व लम्बे लाॅकडाउन के कारण मजदूर व गरीब लोग संकट में है। एसे हालातों में जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहायता करना छोड कांग्रेस के नेता राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे है।
देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाॅकडाउन लागू नहीं किया जाता तो आज भारत में भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख से ऊपर पहुंच जाती। एसे गंभीर मामले पर भी कांग्रेस के नेताओं द्वारा बयानबाजी की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि कांगेे्रस नेता विधायक कोष की राशि से की जा रही सहायता पर भी सवाल उठा रहे है जबकि उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि इस फण्ड की राशि का उपयोग विधायक की अभिशंषा पर ही सम्भव होता है। राजकीय कोष चाहे विधायक फण्ड का हो चाहे राज्य अथवा केन्द्र सरकार की किसी योजना का हो समस्त सरकारी बजट जनता का ही होता है तथा जनता के हित में ही व्यय किया जाता है। क्षेत्र में विधायक कोष से जो राशन सामग्री बांटी गई वह नगर निगम व पंचायत समिति द्वारा वितरित की गई जिस पर विधायक का कोई फोटो या नाम अंकित नहीं है परन्तु कांग्र्रेस के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे है।
देवनानी ने कहा कि क्षेत्र में सेनेटाइजिंग के लिए उनके द्वारा स्वंय की राशि से क्रय कर दवा स्प्रे मशीने उपलब्ध कराई गई जिसे कार्यकर्ता अपनी पीठ पर टांगकर गली-गली में दवा का छिड़काव कर रहे है परन्तु अजमेर के कांग्रेस नेताओं को यह भी हजम नहीं हो रहा हे तथा वे एसे कार्यकर्ताओं को धन्यवाद व आभार के स्थान पर अनर्गल आरोप लगाने से बाज नहीं आ रहे है।
उन्होंने कहा कि एसे समय में कांग्रेस नेता बयानबाजी के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों पर दबाव बनाने में भी पिछे नहीं है जिसका उदाहरण पशुपालन विभाग के उपनिदेशक व पुष्कर के ईओं है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के बीएलओं द्वारा राशन वितरण के लिए बनाई गई सूचियां भी दबाव में ही तैयार कराई गई थी।

error: Content is protected !!