अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा लायंस क्लब आस्था के साथी समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, क्लब के सेवाकार्यो के सहयोगी आर्जव सोमानी व दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ के सहयोग से 750 से अधिक असहाय व अन्य जरूरतमंद लोगों को ताजा भोजन के पैकेट्स क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन की मौजूदगी में भेंट किये गए
पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू व उनकी सेवाभावी टीम रोजाना फाई सागर रोड़ पर भोजन का निर्माण कर प्रशासन व पुलिस विभाग का सहयोग लेते हुवे जरूरतमन्दों को भेंट कर रही हैं आज भोजन निर्माण में क्लब द्वारा सहयोग स्वरूप खाद्यतेल व आटा की व्यबस्था कराई गई
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस केंद्र पर
बहुत ही जरूरतमंद व्यक्ति भोजन के पेकिट्स लेने आ रहे है जिन्हें क्रमवार सेवा दी जाती हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव