कोरोना वायरस के अंतर्गत गरीब, असहाय, मजदूर वर्ग खाद्य सामग्री का वितरण प्रकार B.L.O द्वारा बनाई गई सूची के अनुसार किया गया और इसी प्रकार विधायक कोष के द्वारा भी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया परंतु उनके द्वारा किए गए सर्वे में किसी भी वार्ड पार्षद के द्वारा गरीब मजदूर ठेला चालक का सर्वे सही तौर पर नहीं किया गया जबकि इनके द्वारा जो सामाग्री वितरित की गई ज्यादातर उसके वितरण में खामी पाई गई है आज दिनांक 20/4/2020 के सभी 60 पार्षदों द्वारा माननीय महापौर महोदय से सम्पर्क कर जिस प्रकार विधायक व B.L.O द्वारा कांग्रेसी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया है उसी प्रकार से पार्षद कोष से भी सभी पार्षदों के वार्ड में भी पार्षदों द्वारा बनाई गई मजदूर,ठेले चालक व फूटकर लोगों की लिस्ट बनाकर उनको खाद्य सामग्री वितरण करने के लिये महापौर महोदय से मांग की गई।
1.चंचल बैरवाल वार्ड 34
2.चन्दन सिंह वार्ड 35
3.सुनील कैन वार्ड 17
4.गणेश चौहान वार्ड 48
5.द्रोपदी कोली वार्ड 32
6.कीर्ति हाडा वार्ड 37
7.रेखा पिंगोलिया वार्ड 33
8.उर्मिला नायक वार्ड 18
9.कैलाश कोमल वार्ड 39
10.चन्द्रशेखर बालोटिया वार्ड 14
11.शारदा वार्ड 50
12. भारत धौलखेडिया वार्ड 13
13. गोपाल सिंह चौहान वार्ड 36
14. रईस अहमद वार्ड 25
15.चन्द्रप्रकाश बोहरा वार्ड 16
