पक्षियों के पीने के लिए 153 परिंडे लगाए गए

श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना, के तत्वाधान में सोमवार को पर्वतपुरा एवं अर्जुन लाल सेठी कॉलोनी में भयंकर गर्मी को देखते हुए मूक-बधिर पशु पक्षियों के लिए चारे पानी दाने की व्यवस्था के कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl. यहां पक्षियों के पीने के लिए 153 परिंडे लगाए गएl एवं उन्हें भरा गया और प्रत्येक परिंडे के आसपास लोगों को निश्चित किया गया है कि वह उन्हें सुबह-शाम भरे lपर्वतपुरा गांव सेठी कॉलोनी में,घर घर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया l एवं सभी को मुंह पर मार्क्स लगाने के लिए प्रेरित किया गयाl और महिला मंडल द्वारा निर्मित मार्क्सबांटे गऐ l और क्षेत्र में जो भी भूखे बेजुबान जानवर हैं कुत्तों को रोटियां गायों को चारा आदि भी मंदिर परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इस में मंदिर परियोजना के महासचिव तगत सिंह गौड एवं प्रवक्ता लोकेश मिश्रा एवं, सहयोगी रजनीश,दिलीप सिंह , भोम सिंह, लोकेश मिश्रा गजेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, राजेन्द्र शर्मा,नरेंद्र सिह कालेसरा,निहाल शेखावत,धीर सिह, कुलदीप सिंह,अक्ष्य सिह,उपाध्यक्ष धर्मसिह, एवं परियोजना महासचिव तगत सिंह गौड एवं अन्य कार्यकर्ताओं का भी सहयोग है

error: Content is protected !!