शहरी क्षेत्र में विधायक द्वारा रसद वितरण निरन्तर जारी

किशनगढ।* विधायक सुरेश टाक ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण के लिए 20 व 21 अप्रेल को 65 खाद्य सामग्री के किट नगर परिषद किशनगढ़ को प्रदान किए। साथ ही सुरेश टाक ने स्वयं 20 अप्रैल को किशनगढ़ शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 9, 23, 34, 33 में 123 रसद किट एवं दिनांक 21 अप्रैल को वार्ड संख्या 23, 24, 34, 10 में 202 रसद किट जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किए गये। इस प्रकार दिनांक 20 अप्रेल व 21 अप्रेल को विधायक द्वारा शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों को कुल 325 खाद्य सामग्री के किट दिये गये।
विधायक टाक ने जानकारी देते बताया कि विधायक निवास पर सुबह 8:00 से दोपहर 12 बजे तक कई जरूरतमंद व्यक्ति आकर अपना नाम और अपने निवास का पता नोट करवाते है।जहां उन लोगों के राशन कार्ड की जांच कर एक सूची तैयार की जाती है।इस सूचि के अनुसार यथासंभव उसी दिन अथवा अगले दिन इन सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को इनके निवास पर जाकर रसद सामग्री के किट विधायक द्वारा उपलब्ध करवा दिए जाते हैं। विधायक निवास पर आने वाले जिन जरूरतमंद व्यक्तियों को राज्य सरकार की योजना अंतर्गत राशन के गेहूं मिल रहे हैं उन लोगों को भी विधायक द्वारा आटे के अतिरिक्त पूरा किट उपलब्ध करवाए जा रहा है तथा जिन जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन नहीं मिल रहा है उन्हें आटे, दाल, तेल, मसाले सहित पूरा किट उपलब्ध करवाया जा रहा है।
सुरेश टाक ने किशनगढ़ शहर के सभी जरूरतमंद लोगों से कहा है कि वह सभी निसंकोच विधायक को अपना नाम और पता नोट कराएं, जिनको राशन सामग्री को लेकर जीवन यापन के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें विधायक द्वारा तुरंत रसद किट उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही विधायक ने यह भी कहा कि शहर के सभी जन मेरे अपने हैं, इन सभी का ध्यान रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।हम निस्वार्थ भाव से ऐसे पुनीत कार्यों में जुटे हुए है। इस पुनीत कार्य में कोई भी व्यक्ति राजनीति नहीं करें।सेवा कार्य में विधायक पीछे नहीं हटेंगे और हर हाल में यह सुनिश्चित करेंगे कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इन संकट के दिनों में भूखा नही सोयेगा।राशन सामग्री प्राप्त करने में उसे कोई परेशानी नही होगी और इन जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवन यापन के लिए राशन सामग्री निरंतर उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इस संकट के दौर में आगे भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
ज्ञातव्य रहे कि इसके अतिरिक्त विधायक कोष से नगर परिषद को उपलब्ध कराए गए 10 लाख रुपए से बीएलओ की सूची अनुसार नगर परिषद द्वारा भी शहर के विभिन्न वार्डो के जरूरतमंद लोगों को निरंतर रसद किट का वितरण किया जा रहा है।
‘कुछ अलग’
समाचार डेस्क

error: Content is protected !!