वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना के आतंक के बचाव सम्पूर्ण भारत वर्ष में जारी है उसी सेवा के क्रम में श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना परबतपुरा अजमेर द्वारा 23 मार्च से ही सेवा कार्य निरंतर है । सरकार व प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वच्छता , हाथ धोना, शोसल डिस्टेन्स रखना, एवं कोरोना के प्रति जागरूकता रखना आदि कार्य प्राथमिकता के साथ परियोजना के कार्यकर्ताओ द्वारा किये जा रहे हैं ।साथ ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना ,महिला इकाई परबतपुरा अजमेर द्वारा 5000 (पाँच हजार) मास्क बनाकर बाॅटना तय किया । आज
22 अप्रैल तक 3150 मास्क बनाकर कार्यकर्ताओ की मदद से बाॅटे जा चुके हैं ।
सेवा परियोजना के द्वारा 22 अप्रैल तक अजमेर शहरी एवं ग्रामीण (चयनित) क्षेत्र में 1203 भोजन किट (10 से 15 दिवस सूखी राशन सामग्री) जरूरतमंद को घर घर जाकर बाँटे गये भोजन किट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,समाजसेवी विजय दरयानी ,जयेश दरयानी एवं प्रकाश प्रजापति,आदित्य जिन्दल आदि समाजसेवीयों के सहयोग से प्राप्त हुए ।
इस समय विशेष स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ख्याति प्राप्त साबुन व्यवसायी गोविन्द नारायण जिन्दल नसीराबाद द्वारा चंद्रप्रकाश साबुन एवं MTC Moon Detergent के आदित्य जिन्दल नसीराबाद द्वारा मून सर्फ उपलब्ध कराया गया जिन्दल परिवार द्वारा हाथ धोने व स्वच्छता के लिए सैकड़ों परिवारों में साबुन एवं सर्फ के वितरण में महत्वपूर्ण सहयोग दिया ।
सेवा परियोजना द्वारा पशु पंक्षियो की चिन्ता करते हुए 25 मार्च से ही पुष्कर घाटी क्षेत्र एवं गौरीकुण्ड माताजी मंदिर मकरेडा ( मारकण्डे ऋषि तपोस्थली)क्षेत्र आदि में प्रतिदिन एक टेम्पो बेसहारा जानवरों के लिए हरा चारा एवं बंदर सेना हेतु भोजन के लिए 5 से10 कैरिटकेले ,चने,ब्रेड की सेवा नियमित है |
पंक्षियो के लिये 350 परिंडे ( मिट्टी पानी पात्र) एवं साथ ही दाने हेतु विशेष कर चिड़िया आदि के लिए स्थान स्थान पर पात्र पेड़ों एवं उपयुक्त स्थानों पर कार्यकर्ताओ द्वारा माॅडल के रूप में बाॅधे गये और सभी को अपने अपने स्थान , घर रहते हुए कार्य करने का आह्वान किया गया ।सभी परिडों की समाजसेवी
दाना-पानी सेवा की जिम्मेदारी लेकर निरन्तर सेवाये दे रहे हैं कुत्तों के भोजन हेतु भी विभिन्न क्षेत्रों में सेवाभावी कार्यकर्ता जिम्मेदारीपूर्वक कार्य कर रहे हैं ।
सेवा परियोजना एवं श्याम मंडल के सयुक्त तत्वावधान में 25 मार्च से 15 अप्रैल्र तक 500
सुबह एवं 850 सायंकाल गर्म भोजन पैकेट जरूरतमंद लोगों को भोजन हेतु घर जाकर बाँटे गये 16 अप्रैल से गर्म भोजन पैकेट को कम करते हुए जरूरतमंदो में सूखे
भोजन किट (राशन सामग्री) बाँटना कार्यकर्ताओ द्वारा निरंतर है । 5000 हजार घरों में सेनेटायजर छिटकाव , परियोजना द्वारा दशरथ सिंह तंवर (उपाध्याय लघु उद्योग भारती) गोपाल फ्लेस्को के विशेष सहयोग से किया गया। आज विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यकर्ताओ द्वारा धरती , वन , पर्यावरण एवं मानव सेवा के साथ बेजुबा पशु पक्षियों के संरक्षण का संकल्प लिया गया ।
सेवाकार्य का क्षेत्र चयनित अजमेर शहरी एवं ग्रामीण है ।इस विस्तृत क्षेत्र में 40 से अधिक स्वयंसेवक कार्यकर्ता रात दिन सेवाभाव से लगे है ।
तखतसिंह दाँता , श्रीराम सोनी , भोमसिंह , पालाराम सैनी , धर्मसिंह रावत , गजेन्दसिंह ,नरेन्द्र सिंह राठौड़, विनोद कुमार, राकेश कुमार, मुकेश शर्मा, राकेश जाॅगींड,विशाल , शुभमसिंह रावत राजेन्द्र शर्मा,निहाल सिंह शेखावत रजनीश भाई ,गौरव शर्मा, कुलदीप सिंह शेखावत ,मोहन सिंह राजावत ,हेमंत सिंह रावत , धनपतराय शर्मा, विजय सिंह ,गोपाल सिंह, राजेश जाॅगीड
कैलाश सिंह मेकेनिक ,गोपाल रावत, अनिल जैन ,राम बाबू, केदारनाथ ,मनोज कुमार , नानूरावत ,प्रमोद , बाबा ,धीर सिंह छोटु ,रणवीरसिंह पवाॅर, सचिन सोनी, लोकेश मिश्रा नरेन्द्रसिंह कालेसरा,विकाससिंह, सुरेश उपाध्याय,अक्षय सिंह शेखावत ,नरेन्द्र सिंह रावत एवं
श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना महिला मण्डल परबतपुरा अजमेर से शीला जाॅगीड ,पिकीं कँवर, शान्तिदेवी ,
आशा देवी ,अर्चना जैन ,मालती रावत आदि का योगदान विशेष उल्लेखनीय है ।
तखतसिंह दाॅता
महासचिव
श्री पर्वतेश्वर महादेव मंदिर सेवा परियोजना परबतपुरा अजमेर ।