*लॉक डाउन में भी जिन्हें ज़िंदगी जीनी है वो न केवल खुद जी रहे हैं, बल्कि दूसरों को भी दे रहे हैं प्रेरणा*
दोस्तों,जब से लॉक डाउन के आदेश हुए हैं हम सबने हमारी जीवन शैली को घरों में कैद कर लिया है।इसी के चलते खुशी और गम अभिव्यक्त करने का तरीका भी बदल गया है।लेकिन जिनको अपनी ज़िंदगी जीनी है।जिनको अपने परिवार के साथ खुशी के पल सेलिब्रेट करने हैं वो किसी ना किसी माध्यम से कर ही रहे हैं।और यही लोग सही मायने में समाज को इस संकट से लड़ने की प्रेरणा देते हैं।ऐसा ही एक बेस्ट उदहारण आप सब दोस्तों के सामने पेश कर रहा हूं।जो अद्भुत है,अद्वितीय है।पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है।
*अजमेर के संजीव भट्ट व योजना भट्ट दंपति ने अपने पुत्र कृष का दूसरा जन्मदिन कुछ इस तरह से मनाया*
*अपने लाडले सुपुत्र कृष को राजकुमार की तरह से सजाकर उसे ये अहसास दिलाया कि आज उसका जन्मदिन है।*
*इस जन्मदिन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी की पालना करने के निर्देश दिए।*
*समाज,परिवार व मित्रों को ये संदेश दिया कि हमारे इस लाडले का जन्मदिन अपने अपने घरों में रहकर ही मनाएं।हम आपको आमंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।*
दोस्तों कितना बेहतरीन जन्मदिन मनाया है इस दंपति ने।इस दंपति को और इस परिवार से जुड़े हमारे अजीज मित्र अनिल भाटी व रेखा भाभी जी को धन्यवाद जो ऐसे शानदार आयोजन की हमें जानकारी दी।प्यारे लाडले बेटे कृष को आहूजा परिवार की और से आशीर्वाद।शुभकामनाएं…💐🎂💐🎂
डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार।9413300227