अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा नमकीन चावल व छाछ वितरित

अजमेर 22 अप्रैल ( ) कोरोना वायरस की वैश्विक आपदा के कारण कई मजदूर, गरीब व दिहाड़ी का काम करने वाले लोग प्रभावित हो गए हैं ऐसे परिवारों को अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा भोजन के पैकिट तैयार कराके बांटने का कार्य 3 अप्रैल से प्रारम्भ किया था जो निरन्तर चल रहा है तथा आज 20वे दिन भी यह सेवा कार्य हुआ,समाजबंधुओं के सहयोग से प्रतिदिन 200 भोजन पैकिट अलग अलग क्षेत्रों में वितरित किये जा रहे हैं। *लोकडाउन के कारण दानदाताओं व गौ सेवकों के गौशाला नही जा पाने के कारण गौशालाओं में चारे की कमी को देखते हुए अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों के भोजन पानी की व्यवस्था करने का बीड़ा भी उठाया है समाज के आव्हान पर आज समाज के प्रमुख समाजसेवी *श्री सूरजनारायण जी गर्ग (सचिव,श्री अग्रवाल पंचायत, गंज धड़ा) की ओर से सीता गौशाला, आशागंज पहाड़गंज में मौजूद 305 गौधन के लिए एक टेम्पू (600 किलो) हरा चारा डलवाया गया।*
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि समाज की और से नियमित चल रहे सेवा कार्य के तहत बुधवार को लुहार बस्ती आजाद नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना के नजदीक कच्ची बस्ती आदि क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को गर्मागर्म भोजन के 200 पैकिट वितरित किये गये। *आज समाज के ही एक प्रमुख समाजसेवी परिवार की ओर से लगातार पांचवे दिन लगभग 100 पैकिट नमकीन चावल (पुलाव) व छाछ भी विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किये गए तथा उनकी और से यह व्यवस्था 3 मई तक लागू लोकडाउन तक करने की घोषणा की गयी है।*
अग्रवाल ने बताया कि यह व्यवस्था लोकडाउन तक निरंतर जारी रहेगी एवं जरूरत के हिसाब से इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। भोजन वितरण के सेवा कार्य में *समाज अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, प्रदीप बंसल, राजकुमार गर्ग, गोविन्द नारायण अग्रवाल, श्रीमती कमला देवी अग्रवाल, देवेन्द्र कुमार मित्तल, घनश्याम गोयल,अरविन्द कुमार गर्ग, राधेश्याम गर्ग, डॉ जे के गर्ग, श्रीमती विनोद गर्ग, शिवकुमारबंसल, श्यामसुंदर अग्रवाल, श्रीगोपाल अत्तार, गोविंद नारायण कुचिल्या, सूरजनारायण गर्ग, श्रीमती शशी अग्रवाल, श्रीमती अनिता बंसल,सीताराम गर्ग, बद्रीप्रसाद सिंहल,विनोद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विपुल अग्रवाल* आदि सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
विभिन्न बस्तियों में भोजन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए अलग अलग टीम बनाकर सेवा कार्य किया गया।
*अग्रवाल ने समाज बंधुओं से लोकडाउन के दौरान गौमाता, कबूतरों, वानरों आदि बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करने का भी आग्रह किया है।*

error: Content is protected !!