वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने की मांग

अजमेर। वक्फ सम्पत्तियों की रक्षा की मांग को लेकर सोमवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता से मुलाकात की। मुसलमानाने अजमेर ने आरोप लगाया है कि एक और कांग्रेस मुस्लिम समाज के प्रति निष्ठावान होने की बात करती है और दूसरी और कांग्रेस के ही राज में वक्फ की सम्पत्तियों पर प्रशासन द्वारा कब्जा किया जा रहा है।
मुस्लिम समाज ने चेतावनी दी है कि यदि वक्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। मुसलमानाने अजमेर लम्बे समय से आदर्श नगर रोड स्थित उस भूमि पर वक्फ का अधिकार जता रहा है, जिस भूमि को युआईटी ने पुलिस विभाग को चौकी निर्माण के लिए आवंटित किया है। मुस्लिम समाज इस मामले में पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुका है। बात बनती न देख सोमवार को मुस्लिम समाज ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह रलावता से मुलाकात की। मुसलमानाने अजमेर सीधे तौर पर चेतावनी दी कि यदि आदर्श नगर रोड स्थित कलंदरी मस्जिद और पीर मि_ा गली स्थित मस्जिद पर अधिकार की कोशिशों को नहीं रोका गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। मुसलमानाने अजमेर का आरोप है की इस मामले अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है। मुसलमानाने अजमेर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो आगामी 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया जाएगा।
error: Content is protected !!