पुष्कर। धार्मिक नगरी पुष्कर में बीती रात चोरों ने काली माता के मंदिर में धावा बोलकर कीमती आभूषणों सहीत नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता उस समय चला जब जलदाय विभाग के कर्मचारी पानी सप्लाई टंकी की सफाई के लिए मौके पर पहुंचे। मारवाड़ बस स्टैंड के निकट काली माता मंदिर के दरवाजे को तोडकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया। चोकीदारों ने जब मंदिर के दरवाजे खुले देखे तो होश उड़ गये। पुजारी कैलाश ने घटना की सूचना पुष्कर पुलिस को दी। पुष्कर पुलिस ने डॉग स्कवायर्ड से चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। जयपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया। चोरों ने मंदिर में प्रवेश करके चांदी के 8 छत्र सहीत शिर्श मुकुट और कानों में पहने माताजी के टॉप्स भी उतार लिये और साथ ही श्रद्वालुओं द्वारा चढाया गया लगभग 1 हजार रूपये भी लेकर फरार हो गये। थाना प्रभारी गोपाल लाल ने बताया कि चोरों की सगनता से तलाश की जा रही है और जल्द ही सफलता मिल जायेगी।
