अजमेर। फिल्म निर्माता के सी बाकोडिया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स टू की शूटिंग सोमवार को भी पुष्कर में जारी रही। सीबीआई निदेशक का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर और ऑफिसर का किरदार निभाने वाले सुशान्त सिंह और अतुल कुलकरणी को प्रसिद्ध रमा बैकुण्ठ मंदिर के दर्शन करते हुए बाहर आने का दृश्य फिल्माया गया। बाहर निकलते ही सीबीआई टीम पर फायरिंग भी हुई फिल्म की कहानी के अनुसार अनोखी देवी के अपहरण और इसके बाद उनकी हत्या के मामले को सुलझाने के लिए सीबीआई टीम ने भगवान की शरण ली।
