अजमेर दिनांक 27/04/2020 अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने आज राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जिला कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा को पत्र व ईमेल द्वारा अजमेर में लॉकडाउन के कारण गत’ 22 मार्च से द्रुत गति से निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड के रुके हुए प्रोजेक्ट को तुरंत चालू करवाने की मांग की है।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि चूँकि कोविड-19 के बढ़ते खतरे को भांपते हुए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा गैर जरुरी सम्पूर्ण गतिविधियों पर रोक लगा दी थी किन्तु अब केंद्र सरकार की नई गाइडलाइनो के अनुसार कंस्ट्रक्शन कार्य चालू करने व मजदूरों को उनकी आजीविका कमाने के लिए मजदूरी पर जाने के लिए व अन्य कई गतिविधियों पर लगी रोक को हटाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विस्तृत आदेश आये हैं। लिखे पत्र व ईमेल में उल्लेख किया कि वर्तमान में अजमेर शहर में लॉकडाउन के कारण आम जनता व उनके वाहनों का सड़क पर आवागमन नहीं के बराबर है इसलिए अभी त्वरित गति एवं बिना किसी बाधा के एलिवेटेड रोड का काम तुरंत प्रारम्भ करवाया जाना चाहिए जो कि 24 घंटे किया जाए, जिससे उक्त प्रोजेक्ट को गति तो मिलेगी ही एवं लॉक डाउन से आहत अजमेर की जनता को आगामी दिनों में एलिवेटेड रोड का तोहफा जल्दी मिलने में कामयाबी मिलेगी। इसके अतिरिक्त रुके हुए प्रोजेक्ट में जो निर्माण सामग्री जैसे सरिया आदि लगा हुआ है वो भी खुला हुआ होने से उस पर भी जंग लगने के कारण उसके गलने का ख़तरा बढ़ गया है जिससे यदि निर्माण कार्य शीघ्रता-शीघ्र प्रारम्भ नहीं करवाया जाता है तो निश्चित रूप से एलिवेटेड रोड कमजोर साबित होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में अजमेर भी स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया जिसके तहत करोड़ों की राशि के कार्य बहुप्रतीक्षित हैं जिनमे एलिवेटेड रोड भी प्रमुख है।