अजमेर, 27 अप्रेल। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवायी जा रही है। रमजान माह में रोजेदारों के लिए भरपूर मात्रा में फल एवं सब्जियां समय पर उपलब्ध करवाने के लिए अंजुमन मोइनिया फकरिया चिश्तिया सैयद जादगान के संयुक्त सचिव ने जिला प्रशासन एवं रसद विभाग का आभार जताया है। साथ ही अपेक्षा की है कि भविष्य में भी प्रशासन रोजेदारों के लिए इसी प्रकार समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाता रहेगा।