अजमेर। निरंतर समाज के हित में कार्य करने वाली मधु खंडेलवाल को उनके समाज सेवा के लिए पहले भी कई सरकारी एवं गैर सरकारी अवार्ड मिल चुके हैं। किंतु omg बुक रिकॉर्ड्स में उनका नाम आने पर पूरे देश में आज अजमेर( राजस्थान) का नाम उन्होंने रोशन किया। खंडेलवाल भारतीय जीवन बीमा निगम अजमेर में कार्यरत है तथा महिला राज्य आयोग अजमेर जिला मंच की पूर्व में सदस्य भी रह चुकी है अजमेर में रहते हुए वे अपनी इतनी बड़ी उपलब्धि के लिए मुख्य श्रेय अपने अजमेर के पूरे परिवार और उन सभी लोगो को देती है जिन्होंने हर कार्य के लिए उचित सहयोग और अपना समय दिया ।
सड़क पर मानसिक विक्षिप्त महिला एवं पुरुष जन को इलाज व पुनर्वास के साथ निशक्तजन की शिक्षा व रोजगार में सहयोग हेतु सदा सक्रिय रहती है।अजमेर के प्रशासन व सभी मीडिया कर्मियों के सहयोग और आशीर्वाद से सामाजिक सरोकारों में खंडेलवाल की भागीदारिता निरंतर रहती है। मधु खंडेलवाल का कहना है कि वे आगे भी समाज की सेवा निरंतर करती रहेंगी गरीब बच्चों को शिक्षा एवं सड़क पर मानसिक विक्षिप्त लोगों के इलाज एवं पुनर्वास के लिए सदा सक्रिय रहेंगी ।अभी भी कोविड-19 के कारण जरूरतमंदों को अपनी ओर से कुछ सूखा अनाज एवं दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं को उपलब्ध कराने में उनकी व्यस्तता रही ।भविष्य में भी समाज को किसी ना किसी रूप में कुछ ना कुछ देते रहना ही उनकी जिंदगी का मुख्य घ्येय है